लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
रोहिन नदी में अचानक बाढ आने सें मझार क्षेत्र के दर्जनो गांव जलमग्न हो गए।वही ग्रामीणो का जीना कठिन हो गया।सूचना पाकर मझार में पहुंचे तौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी व पूर्व विधायक मुन्ना सिंह
दोनो नेताओ को जब कुछ नही सूझ रहा है।तो वही ट्रैक्टर ट्राली मगवाकर अपने-अपने समर्थको के साथ मझार कें मछरियावा,नौडिहवा,करीमदारपुर गिदहा,आराजी सुवाईन,सोनराडीह,कुड़िया सहित दर्जनो गांवो में पहुचे और लोगो को समस्या से निजात दिलाने के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर तत्काल राहत सामग्री बटवाने की बात कही
Comments
Post a Comment