रानीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मझार के वासीयों का गांव बाढ़ से घिरा हुआ है। मंगलवार को भोर रानीपुर गांव के तेरहो टोला निवासी राजू (45) पुत्र गंगा प्रसाद भोर में गांव से बाहर जा रहा था। मिट्टी से चिनाई हुई दिवाल के सहारे बचकर निकल ही रहा था।जबकी बाढ के पानी से सब डूबा हुआ था।उसी दौरान पानी से जर्जर दिवार भर-भराकर ढह गई जहां राजू कुछ समझता तबतक बाढ़ के पानी में गिर करा ऊपर से दीवार के ईट से दब गयाह जिससे दबकर मौत हो गयी।आनन फानन में लोगो के सहयोग से उसे निकाला गया तो राजू की मौत हो चुकी थी खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments
Post a Comment