Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

रेलवे स्टेशन बृजमनगंज में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवती की मौत

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत रेलवे स्टेशन बृजमनगंज परिसर में बुद्धवार की शाम करीब पांच बजकर सोलह मिनट पर गोंडा जाने वाली डेमो 05375 ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में स्टेशन अधीक्षक के जी यादव ने बताया कि मामले की सूचना जीआरपी और आर पी एफ को दे दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक युवती का शिनाख्त नही हो सकी है।

ग्राम प्रधान समेत 100 लोगों को लगा कोविड 19 का टीका

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़खोड़ी में ग्राम प्रधान असद अहमद के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीसरी बार मेगा कैम्प लगाया गया। जिसमें ग्राम प्रधान सहित करीब कुल 100 लोगों में कोविड 19 के टीके लगाए गए। कैम्प में एएनएम बेली,दीपा,शमी,एस एन राय,अब्दुल कयूम,सुजीत राय आदि मौजूद रहे।

गुलरिहां पंचायत भवन पर लगा वैक्सीन कैप सैकड़ो लोगो ने कराया वैक्सीनेशन

  गुलरिहां से श्रीनरायन गुप्ता सोमवार को ग्राम प्रधान प्रमिला देवी के निर्देशन में कोरोना वैक्सीनेन कराया गया।जहां सैकड़ो लोगो ने वैक्सीन लगवाया। सरकार द्वारा मेगा कैंप में ग्रांम जंगल गुलरिहां में कोविंड टीम पहुची तो व्यवस्था देख रहे प्रधान प्रतिनिधि अंगद यादव व प्रधान प्रमिला यादव ने टीम का स्वगत कर टीककरण का शुभारंभ कराया गया।जहा प्रधान प्रमिला देवी ने कहा कि सरकार आम व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है।जिसके तहत मेगा कैंप लगाकर अधिक से अधिक टीकाकरण करा रही है।सरकार व स्वास्थ्य विभाग दोनो बधाई के पात्र है।इस दौरान अंगद यादव,दिलीप चौहान,पंचायत मित्र संजय मौर्या सिकंदर यादव,संतलाल यादव,शैलेश यादव सहित काफी लोग मौजूद रहे।

बुद्धवार को युवा शक्ति युवा संगठन के माध्यम KMC डिजिटल हॉस्पिटल द्वारा लगेगा शिशिर

श्रीनरायन गुप्ता महराजगंज जनपद में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जन जागरूकता शिविर का आयोजन विकास खंड लक्ष्मीपुर *ग्राम सभा- रुद्रपुर शिवनाथ* में किया जायेगा। शिविर का आयोजन मैरेज भवन में किया जायेगा ।  K M C के माध्यम से अायोजन किया जायेगा  जिसमें फिजियोथैरेपी पेट से सम्बधित बीमारियों धुटने का दर्द ।  मधुमेह कि जांच,फिटनेस सम्बंधित सारी जांचो की व्यवस्था आंखो के रोशनी का चर्म रोग,कान नाक,दात,जांच के साथ चिकित्सा व परामर्श दिया जायेगा शिविर संयोजक *MBBS  डॉ.देव ,डॉ. धन्नजय, डा. अनिल गुप्ता* डा० सुनील श्रीवास्तव  KMC ने अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद  निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जारूकता शिविर का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है,। पैरामेडिकल एवम् नर्सिंग स्टाफ पूनम ,बबीता,सीमा,खुशबू फिजियोथैरेपिस्ट निर्मला, पूजा ,प्रिया ऑप्टोमेट्रिस्ट अमृता वर्मा, इंदु ने उपचार स्टाफ। *मुख्य आयोजन* *कर्ता* :-*  श्री नारायण गुप्ता ,जितेन्द्र त्रिपाठी, शिवचन्द पासवान,राधेश्याम जायसवाल राधेरमण सहानी बबलू चौधरी,मसहूर आलम खान, शिवेन्द्र पाण्डेय मार्...

समस्याओं के निदान को लेकर रसोइयों ने किया बैठक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट की बैठक लक्ष्मीपुर बीआरसी परिसर में रविवार को आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक राजेंद्र प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि अप्रैल माह से अब तक रसोईयों का मानदेय भुगतान न होना, अन्य प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करते हुए तत्काल जिला प्रशासन से निदान कराने की मांग की। रसोईया गरीब परिवार से जुड़ी है। इनका समय से भुगतान न होना एक तरह उत्पीडन है। जिस पर रसोईया संगठन‌ संगठित होकर इनके हक-हकूक की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ी जायेगी।इस दौरान ब्लाक संरक्षक दुर्गेश‌ वरूण, ब्लाक अध्यक्ष शीला देवी, मंजू , ज्ञानमती, कौशिल्या,  सीमा, किरन देवी मौजूद रहीं।

लक्ष्मीपुर एकमा सचिवालय में खुली बैठक कर ग्राम विकास की बनी कार्ययोजना

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत एकमा के ग्राम सचिवालय पर रविवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक  कर विकास कार्यो पर चर्चा की गई। जिस पर विकास कार्यों के लिए कार्ययोजना बनाकर अविलम्ब कार्य कराए जाने की आम सहमति बनी। जिसमें नाली निर्माण, खराब इंडिया मार्का हैंडपंप मरम्मत व रिबोर, क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत, राशन कार्ड, मनरेगा कार्य आदि पर ग्राम पंचायत सदस्यों व आमजन से चर्चा कर प्रस्ताव लाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल सिंह, संचालन सचिव प्रमोद यादव ने की। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्पणा पाण्डेय, ग्राम पंचायत सदस्य राधेश्याम शर्मा सहित अन्य सभी सदस्यों ने विकास को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान पंचायत मित्र इन्द्रप्रताप पासवान, सरदार रिशू सिंह, सद्दाम, संदीप, भालचंद यादव, अजय, परमेश्वर, फूलचंद, ढुनमुन यादव, राम रेखा, बबलू यादव सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

किसानों के खुशहाली के सरकार गंभीर ,प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेंय

लक्ष्मीपुर साधन सहकारी समिति से सुधाकर मिश्र पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के 105 वीं जयंती क्षेत्रीय सहकारी समिति के परिसर धूमधाम से  मनाया गया।गरीब किसान कल्याण के तहत कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित किसान मेला,गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने कहा कि यह देश कृषि प्रधान देश है। किसान वैज्ञानिक विधि अपनाकर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।कृषि विभाग के कृषि अ धिकारियों से समय-समय कृषि पद्धति व योजनाओं की जानकारी मिल सकती है। इस दौरान सचिव अशोक पांडेय, किसान राघवेन्द्र पाण्डेय, बृजेश राय, कांग्रेसी नेता यंत्री प्रसाद मौर्य, लुटावन सिंह, अड्डाबाजार सचिव सुधाकर मिश्र, लुटावन सिंह, शुभम पाण्डाय,चंदन चौहान,राममिलन, आदि मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रीओ ने नवागत सीडीपीओ को बुके देकर केक कटवाकर किया स्वागत

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्षमीपुर ब्लाक में नवागत बाल विकास परियोजना अधिकारी को शनिवार को दोपहर आंगनबाड़ी ब्लाक अध्यक्ष सरोज जयसवाल के नेततृत्व में बुके देकर सम्मानित करने के पश्चात संघ के पदाधिकारियों के साथ  तथा केट कटवा के उनका वेलकम किया गया।इस दौरान लक्ष्मीपुर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को धन्यवाद दिया।उन्होने  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई दिया।और कहा कि उनका किसी तरह का शोषण अब नही होने पाएगा।आप लोग सरकार द्वारा बाल विकास की योजनाओ का बेहतर संचालन में कृयान्वित कर बच्चो के कुपोषण को दूर भगाने में सहयोग करे।इस दौरान प्रधान लिपिक जितेन्द्र सिंह,मुख्य सेविका सुभावती देवी,मंजू तिवारी,निर्मला सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी स्नेहलता, प्रियंका, सुगन्धा सिंह, रंजना श्रीवास्तव, पुष्पा, मंजू, बिना देवी, फूला देवी, गौरा देवी, प्रमिला, रेनू, शुष्मा, सरिता, गीता, रेखा सहित काफी लोग मौजूद रही।

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित मेले में किसानों को किया गया जागरूक

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज परिसर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती(गरीब कल्याण दिवस)के अवसर पर कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड स्तरीय किसान कल्याण/कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख उदय राज यादव ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में खेती किसानी से लेकर तमाम विदुओं पर किसानों को जागरूक किया गया। कृषि,पशुपालन,आंगनवाड़ी,पंचायतीराज विभाग,उद्यान,शिक्षा,स्वास्थ्य,राष्ट्रीय आजीविका मिशन,ग्रामीण आजीविका मिशन आदि द्वारा स्टाल भी लगाया गया। इस दौरान तहसीलदार फरेंदा वाचस्पति सिंह,खण्ड विकास अधिकारी श्वेता मिश्र,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद सोनकर,एडीओ पंचायत गुलाब पाठक,एडीओआईएसबी अवनींद्र पाण्डेय,एडीओएजी राजीव सिंह, बड़े बाबू शीतलाल,बोरिंग टेक्नीशियन अनित कुमार सिंह सहित ग्राम प्रधान अशोक सिंह,टिंकल पाण्डेय,असद अहमद,सनोज कुमार,राजू सिंह,रमेश सिंह,रामकेश यादव,राजाराम गुप्ता,मुन्नीलाल चौहान,विनोद कुमार गुप्ता,दिलीप गुप्ता,समसुज्ज...

लक्ष्मीपुर में रेल सुविधाओ को लेकर डीआरएम को सौपा ज्ञापन

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को लेकर विधायक नौतनवा प्रतिनिधि गेणेश गुप्ता व ग्राम प्रधान एकमा तजेन्द्र पाल उर्फ गोल्डी सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को मांग पत्र डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे को सौपा।प्रमुख मांगों में लक्ष्मीपुर स्टेशन पर उपरगामी पुल का निर्माण, आरक्षण केन्द्र, प्लेटफार्म 2 का उच्चीकरण, समुचित प्रकाश व पेयजल व्यवस्था, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, पैसेंजर, इंटरसीटी ट्रेन का संचालन सहित अनेक  मांग को लेकर दर्जनों लोग मौजूद रहे।इस दौरान ग्राम प्रधान एकमा तजेन्द्र पाल,डा ओमप्रकाश चौधरी,झिनकू चौबे,राकेश पाण्डेंय,राघवेन्द्र पाण्डेय,अवधेश पाडेंय,श्याममिलन,पहलवान अग्रहरी,दिनेश मद्धेशिया,

गस्त के दौरान दो जगहों से 13 बोटा लकड़ी बरामद,एक को जेल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के ग्रांम पंचायत हरमंदिर कला धोतियहवा में वन विभाग व पुलिस के संयुक्त प्रयास से 13 बोटा लकड़ी बरामद कर एक युवक को जेल भेज दिया।गुरूवार को ग्राम पंचायत हरमंदिरकला के पास वनक्षेत्राधिकारी विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में वन दारोगा आलोक कुमार मिश्र,प्रेमलाल यादव,ब्रह्दत्त ने गस्त के दौरान जंगल से खाखू का पेड़ काटकर लाते हुए गिरफ्तार कर लिया।वही अन्य सहयोगी अंधेरे का दाभ उठाकर भागने में सफल रहे।वन टीम द्वारा पकड़े गए युवक का नाम संजय मिश्र निवासी बड़हरा शिवनाथ को जेल भेज दिया।मौके से एक बाईक व तीन सायकिल बरामद किया गया।वही ग्राम पंचायत धतियहवा के पास पुलिस व वनटीम के सहयोग से एक पिकअप पर लदा सात बोटा साखू बरामद कर पिकअप सहित लकड़ी को पुलिस ने जब्त कर नौतनवा ले गई।पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुट गई।

रेलवे के संरक्षा आयुक्त ने इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन को लेकर विद्युत लाईन ट्रैक का किया निरीक्षण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  विद्युत रेलगाड़ी (इलेक्ट्रिक ट्रेन) के लिए बिछाई गई लाइनों का निरीक्षण कर इलेक्ट्रिक इंजन की स्पीड ट्रायल के लिए रेल पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खान लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मार्ग पर विद्युत रेलगाड़ी संचालित की जाएगी। लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने विद्युत लाइनों का निरीक्षण कर रेलवे क्रासिंग पर बने तीन गेटो का भी जायजा लिया। संरक्षा आयुक्त डीजल इंजन से आए और बिजली के इंजन से लौटे। नई विद्युत लाइनों का निरीक्षण करने पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान अधिकारियों के साथ गुरुवार को लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने विद्युत लाइनों का बारीकी से निरीक्षण किया। दोपहर करीब 12 बजे डीजल इंजन युक्त रेलगाड़ी से लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन रिले कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे क्रासिंग पर बने तीन गेट 20C, 23C व 24C का भी निरीक्षण किया।   इसी वर्ष विद्युत लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ जो इसी वर्ष सितंबर माह  में प...

दूकानदार नें अधिक दाम लेकर बेंच दिया इक्सपायर दूध मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट जनपद महराजगंज अन्तगर्त थाना कस्बा कोल्हुई में दूध एवं दही के विक्रेता फर्म गुरु देव मिष्ठान भण्डार के मालिक शिवपूजन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेकर इक्सपायर दूध बेचने का मामला प्रकाश में है। बताया जाता है कि क्षेत्र के रहनें वाले प्रेमशंकर उपाध्याय नें शुक्रवार के दिन उक्त दूकान से 6 पैकेट दूध एवं 5 किलो दही अनंदा प्रोडेक्ट/ कम्पनी का खरीदा। दूध इक्सपायर था जो प्रिंट रेट 29 रुपये की जगह 30 रुपये लिया गया वही दही का दाम प्रिंट 355 रुपये की जगह दूकानदार द्वारा 450 रुपये लिया गया। इस मामले में प्रेमशंकर उपाध्याय द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि इसी तरह क्षेत्र की बहुत से दूकानदारों द्वारा इसी तरह का प्रोडेक्ट बेंच कर उपभोक्ताओं का शोषण किया जाता है। जिस पर सम्बन्धित विभाग द्वारा क्षेत्र में किसी तरह का जांच पड़ताल नहीं किया जाता है।

केन्द्रीय मंत्री से प्रगतिशील किसान विरेन्द्र चौरशिया हुए सम्मानित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर विकास खंड मठियाइदू निवासी विरेन्द्र चौरसिया को स्ट्राबेरी व खीरा के उत्पादन में गोरखपुर में सर्किट हाउस में कार्यक्रम के दौरान बुधवार को स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्रीराम चौहान द्वारा सम्मानित किया गया।कृषि क्षेत्र में महराजगंज जनपद के प्रगतिशील किसान विरेन्द्र चौरशिया को स्ट्रावेरी व खीरा के अच्छी पैदावार पर उनका नाम चयन किया गया था।

तस्करों ने वन विभाग की वाहन को पटखौली के पास ठोकर मार हुएफरार,दो सायकिल बोटा बरामद पुरन्दरपुर थान क्षेत्र की घटना

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात्रि गस्त के दौरान वनकर्मियों के वाहन को तस्करो के पिकअप ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गए।वही किसी तरह से वनकर्मियों की जान बची गई।लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे। लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में सागौन की तस्करी के शिकायत पर सहायक वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी अपने आधा दर्जन वनकर्मियों समेत गस्त पर निकले जहां जंगल में एक पेड़ गिरने की आवाज पर पटखौली के  मार्ग घेराबंदी कर चौरहे पर घात लगाकर पूरी टीम बैठी गई।उसी समय दो सायकिल से बोटा लेकर जंगल से नाकल रहे थे इतने में वन टीम ने रोका तो अंधेरे का लाभ लेकर बाग निकले उसी दौरान एक पिकअप तेज गति से आती हुई दिखाई दिया।वनकर्मी भी अपने वाहन से निकल तस्करो के वाहन से आगे बढकर हाथ देकर रोकने का प्रयास किया।इतने में तस्करों के वाहन ने वन विभाग के वाहन को जोरदार टक्कर मार अपनी वाहन को लेकर भाग निकले वनकर्मीयो ने किसी तरह से जान बच सके। इस संदर्भ में रेंजर विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गस्त के दौरान घटी घटना दो सायकिल व सागौन का बोटा सहित कटे हुए पेड़ की सभी लकड़ी बरामद कर लि...

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल व ग्राम प्रधानों के दायित्वों व कर्त्तव्यों का पढ़ाया गया पाठ

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में दो दिनों तक  ग्राम प्रधानों का चलने वाला प्रशिक्षण बुधवार को समापन हुआ। लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में 'हमारी योजना हमारा विकास 'की तर्ज पर अब पंचायतों के विकास का रोडमैप को लेकर मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा सिलसिलेवार एक- दूसरे के विचारों को साक्षा कर निराकरण किया गया। लक्ष्मीपुर ब्लाक में कुल 96 ग्राम पंचायतें हैं। जिनका प्रशिक्षण कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर दो दिनों तक चला ‐--------------------  कार्यक्रम को सम्बोधित  खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव ने ई-स्वराज पोर्टल, ग्राम प्रधानों के दायित्वों व कर्त्तव्यों का बोध होना आवश्यक है।  सहायक पंचायत विकास अधिकारी प्रमोद यादव, जिला वरिष्ठ विशेषज्ञ कल्पना शुक्ला ने  दूसरे दिन बुधवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। प्रशिक्षकों की टीम में मास्टर ट्रेनर शैलेष, डा. लक्ष्मण, नवीन आदि ने प्रशिक्षण कक्ष में मौजूद ग्राम प्रधानों को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल प्रविष्टि को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला, ग्राम पंचायतों के प्रशिक्षण संदर्भ सहित, विकास कार्यों में ग...

बीएलबीसी बैठक में समूह समस्याओं पर चर्चा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में ब्लाक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में ब्लाक के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक, बडौदा यूपी बैंक आदि की बैठक में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित योजनाओं के तहत खाता खोलने, सीसीएल आदि समस्याओं की बात रखी गयी। जिसपर लीड़ बैंक के प्रबंधक ने बैंकों से तत्काल ‌निराकरण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीओ आईएसबी राजेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार, बैंक प्रबंधक सोनू गुप्ता, मुकेश द्विवेदी, अस्मिता सिंह, सत्येन्द्र सिंह, मुकेश मिश्रा सहित ब्लाक सखी मौजूद रहे।

लक्ष्मीपुर में बीसी सखी प्रशिक्षण में ई पास मसीन किया वितरण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 40 बीसी सखी का प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ है।प्रशिक्षक टीम में अमित कुमार भट्ट रिजनल अधिकारी, ब्लाक समन्वयक नीरज त्रिपाठी, परवेज आलम ने लैपटाप व प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है।

जांच अधिकारी विनोद बर्मा पर आवास जांच में गलत सूचना देने का आरोप

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया लक्ष्मीपुर विकास खंड में ग्रांम पंचायत धुसवा कला निवासी मैनुद्दीन अंसारी ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थनापत्र देकर लक्ष्मीपुर मे तैनात ग्राम विकास अधिकारी विनोद वर्मा पर फर्जी तरीके से रिपोर्ट देने का आरोप लगया है।शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे ग्राम पंचायत धुसवा कला में प्रधान जी के कृपा से अवैध तरीके अपात्र शादिया खातून को पीएम आवास दिया गया था।जिनका दोनो किस्त निकल गया है।लाभार्थियो ने पीएम आवास भी नही बनवाया।जब इसकी शिकायत किया गया तो खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर ने  संवन्धित सचिव से जांच करने का निर्देश दिया।वही जांच अधिकारी विनोद वर्मा द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिया गया।ऐसे में जांच अधिकारी ही बताए पीएम आवास कहा बना यदि नही तो सरकारी धन के हुए गोलमाल का रिकबरी कराया जाए।

विसुनपुर कुर्थिया में आयोजित हुआ कबड्डी प्रतियोगिता प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेंय ने फीता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया लक्ष्मीपुर‌ क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर कुर्थिया के मदरसे के क्रीड़ांगन में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता  आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता तीन दशकों से आयोजन होता चला आ रहा है।‌ रविवार को प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने फीता काटकर‌ व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। खेल प्रेमियों से पूरा मैदान भरा हुआ था। अपने सम्बोधन में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने कहा कि खेल विद्या से गांव की माटी से निकलकर प्रतिभाएं प्रदेश व देश में नाम रोशन किया है। गंवई क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें मौका मिले तो किसी क्षेत्र में कम नहीं है। अपने ब्लाक क्षेत्र में पार्क, जिम, स्टेडियम से सुसज्जित कर गांवों में छिपी प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें मुकाम देना हमारा लक्ष्य है। लीग से क्वार्टर में पहुंची टीमों अमवा ने चौतरवां को 55-25 से हराया, महराजगंज ने मल्हनी फुलवारियां को 47-22 से, कैथवलिया पाठक  ने इमलिहा को 26-20 से, चौतरवां ने कौडीराम को 53-45 से, गोरखपुर ने श्रीनगर को 18-16 से हरियाणा ने सिंहपुर 50-...

सज्जा के लिए फ्लावर बनाने के लिए समूह की महिलाओ को दिया गया प्रशिक्षण

लक्ष्मीपुर सें पवन मद्धेशिया ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में शनिवार को कार्यालय एवं घर के साज-सज्जा के लिए आर्टिफिशियल फ्लावर डेकोरेशन प्रशिक्षण दिया गया‌। प्रशिक्षक ने समूह के एक-एक महिला को बखूबी हुनरमंद किया‌। जो काफी सहायक होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव एवं अध्यक्षता एडीओ आईएसबी राजेश कुमार ने किया। समूह की महिलाओं को अपने  ब्लाक व अन्य ब्लाक में समूह बनाने के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया। अब अपने गांव में क्षेत्र में गठन के चार सदस्यीय टीम को रवाना किया गया। इस दौरान ब्लाक मिशन प्रबंधक अशोक कुमार, स्मिता सिंह सहित भारी तादाद में समूह की महिलाएं शामिल रही।

बीडीओ ने वनग्राम में दौरा कर अपूर्ण आवास में तेजी लाने का निर्देश

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर के वनग्राम अचलगढ़ में खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव,एडीओ आईएसबी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को अपूर्ण सीएम आवास का दौरा किया।जहां काफी दिनो से अधूरे पड़े मुख्यमंत्री आवास को पूर्ण कराने के लिए लाभार्थियों को दिशा-निर्देश दिया।साथ ही जिन लाभार्थियों की दूसरा किस्त आवास का भुगतान हुआ है और छत नहीं लगा है,उन लाभार्थियों को तत्काल छत लगवाने का सक्त निर्देश देते हुए ततकाल आवास को पूर्ण कराने का हिदायत दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान योगेन्द्र साहनी, सचिव विवेकानन्द राय सहित आवास लाभार्थी मौजूद रहे।

देशी फिनायल व टाॅयलेट किलिनर बनाने के बतायी गयी विधि आजीविका मिशन के तहत आयोजित हुआ कार्यशाला

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में शनिवार को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चार ग्राम पंचायतों में कमश: तीन समूह समरधीरा व एक गांव बसंतपुर के 40 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कुशीनगर के प्रगति स्वंय सहायता समूह के प्रेरक अजीत सिंह ने आजीविका मिशन के महिलाओं को फिनायल व शौचालय किलिनर भी बनाने की विधि बतायी। जिसमें तैयार करने के लिए आरओ के पानी, फायर इमलसन व पायन आयल के सहायता से निर्मित होगा। प्रेरक अजीत सिंह ने बताया कि एक लीटर फिनायल व शौचालय किलिनर बनाने में पैकिंग सहित 21 रूपये खर्च आयेंगे वहीं स्थानीय बाजारों में 35 से 40 रूपये में समूह द्वारा बिक्री की जा सकती है‌। वैसे बड़े बाजारों में 65 रूपये में पैकिंग सिलिप लगाकर बेची जा रही है। गांवों में सामुदायिक शौचालय के साफ-सफाई के लिए समूह की महिलाओं के लिए खास उपयोगिता पर चर्चा हुईं। इस दौरान ब्लाक आजीविका मिशन प्रबंधक स्मिता सिंह ने बताया कि इस बिधि से खुद के द्वारा तैयार समाग्री से फिनायल व शौचालय किलिनर से सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय के लिए सहायक साबित होगा। इस दौरान समूह की महिलाएं शामिल रही।

नवागत सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी ने बाल विकास लक्ष्मीपुर में कार्यभार ग्रहण किया

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मीपुर अनुराग कुमार त्रिपाठी पीसीएस 2020 बैंच के चयनित श्री त्रिपाठी ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। इनकी सीडीपीओ के पद पर पहली तैनाती लक्ष्मीपुर में हुई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वयन कराना हमारा प्रथम लक्ष्य है।कुपोषण से बचाव के लिए समय-समय पर पौष्टिक आहार व सर्वार्थ टीम जांच कर पात्रों को लाभान्वित कराया जा रहा है।इस दौरान प्रधान लिपिक जितेंद्र प्रताप सिंह, मंजू त्रिपाठी, निर्मला सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

सीएचसी समेत सात स्थानो पर शुक्रवार को होगा कोविंड टीकाकरण,डा डीके राय अधीक्षक

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र में शुक्रवार को सीएचसी लक्ष्मीपुर सहित सात जगहो पर वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया है।इस संदर्भ में सीएसी अधीक्षक डा दिवाकर राय ने बताया कि सरकार आमजनमास को स्वास्थ्य रखने के लिए गंभीर है। वही वैक्सीनेशन की भारी मांग को देखते हुए सीएचसी सहित सात जगहो पर मेगा कैप के तहत वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया है।जो लोग वैक्सीनेशन के लिए आनलाईन कराए है।वह लोग आनलाइन चार अंक ओटीपी कोड लेकर अवश्य आए। -----------------------------------------------  17 सितंबर को निम्न गांव में कोविड-19 टीकाकरण होगा  ग्रांम पंचायत करैलिया,हरमंन्दिरकला,बोकवां,राजमंदिर खुर्द,पिपरा सोहट,करमटीकर में कोविड टीम दस बजे से प्रथमिक विद्यालय या पंचायत भवन पर टीकाकरण किया जाएगा।

एकदिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानों को किया गया जागरूक।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज में ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण का कर्यक्रम बुद्धवार को ब्लाक परिसर के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। श्री सिंह ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करके सभी को सम्बोधित भी किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में प्रधानों को उनके कर्तव्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। जनपद के डीपीआरओ कृष्ण बहादुर वर्मा ने मूलभूत सुविधाओं को असली जमा पहनाने सहित कार्ययोजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए उपस्थित ग्राम प्रधानों को जागरूक किया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा,ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव,पूर्व प्रमुख हरिश्चंद सोनकर,जेपी गौड़,एडीओ पंचायत गुलाब पाठक,ग्राम प्रधान अशोक सिंह,अनिल शुक्ला,राजू सिंह,टिंकल पाण्डेय,सनोज कुमार,रमेश सिंह,रामकेश यादव,राजाराम गुप्ता,समसुज्जोहा,मुन्नीलाल चौहान,शमसाद,विनोद कुमार गुप्ता,पूरन यादव,दिलीप गुप्ता,अरविंद कुमार,असद अहमद,इसराइल,महेश शर्मा,गणेश पासवान,सतरज...

ग्राम सभा मिश्रौलिया के बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री वितरित।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया के बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री वितरित किया गया। राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिश्रौलिया पर किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। जिन्होंने बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान ग्राम प्रधान सतरजीत भाजपा नेता अनिरुद्ध तिवारी आदि मौजूद रहे।

जिला पंचायत सदस्य नें किया क्षेत्र का दौरा जाना ग्रामिणो का हाल

संवाददाता विनोद कुमार द्विवेदी की रियोर्ट वार्ड नम्बर 20 के जिला पंचायत सदस्य दीपक पाण्डेय उर्फ दीपू पाण्डेय नें आज क्षेत्र के जिगिनिहां,राजपुर,धरैची,सेमरहना,सेमरहनी,धुसवा,बडगो,मलंगडीह,बभनी बुजुर्ग सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीण जनता से मिल कर हाल जाना एवं क्षेत्रिय समस्याओं से रुवरू हुये इस मौके पर उक्त गावों की जनता जिला पंचायत सदस्य को अपने बीच पाकर भाउक  दिखी  उक्त मौके पर जिला पंचायत सदस्य दीपक पाण्डेय नें बताया कि क्षेत्रीय लोगों से मिलने का काम अनवरत जारी रहेगा।

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट छ घायल,चार रेफर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कस्बे में दो पट्टीदारों में काफी दिनों से आपसी जमीनी बटवारा को लेकर विवाद चल रहा था। जिस को लेकर पुलिस ने दोनों को पाबंद किया था। उक्त मामला न्यायालय लम्बित है। जहां शनिवार को समाधान दिवस में अपने शिकायत को लेकर थाना पुरंदरपुर में फरियाद लेकर पहुंचा था। हैंडपंप लगाने की बात पर पुन: घर पहुंचा जहां हैंडपंप बांध रहा था।उसी दौरान पंप को लेकर विवाद हो गया।जहा तकरार बढ गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गया।जिसमें रिंकी,विमला,सरिता,अक्षय कुमार,शिवशंकर सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।चिकित्सको ने तीन महिलाओं सहित एक युवक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर रवी राय ने बताया कि दोनो पक्ष में काफी दिनो से विवाद चल रहा है।मामला संज्ञान में अभी तक कोई तहरीर नही मिला जांच कर उचित कार्रवाई किया जाएगा।

थप्पड़बाज़ थानेदार के कृत्यों के कारण क्षेत्र में हो रही पुलिस की किरकिरी, कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

संवाददाता विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट   कोल्हुई पुलिस का एक गंभीर वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह का शर्मनाक करतूत सामने आया है जहा थानाध्यक्ष ने एक वृद्ध महिला पर थप्पड़ व लात घुसो से प्रहार कर दिया और दूसरे पक्ष के लोगो से चप्पल से पिटवाया जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गए महिला शक्ति अभियान पर जोरदार तमाचा है। उक्त वायरल वीडियो में महिला ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए भावुकता के साथ पूरी दास्ता सुनाई वही उसने बयान देते हुए बताया की उसका नाम संतोला देवी पत्नी रामकेवल स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर बुजुर्ग गांव की निवासिनी है, बीते दिनों उसका और उसके देवरानी मुलुरी पत्नी रामबेलास से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दोनों को थाने लायी जबकि थानाध्यक्ष ने बिना उसकी बात सुने उसको भद्दी भद्दी गालियां देने लगे तथा दीवाल से धकिया कर उसे थप्पड़ मारे जिससे वह बुरी तरह से क्षुब्ध है। ज्ञात हो एक तरफ जिले के तेज तर्रार व गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता कानून व्यव...

भारतीय जनता पार्टी की मण्डलीय बैठक सम्पन्न

संवाददाता विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी कोल्हुई के कार्य समिति की एक आवश्यक बैठक की गयी जिसमें मुख्य अतिथि फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। उन्होंने अपनें सम्बोधन में  कहा कि आप सभी कार्यकर्ता अपना अपना बुथ जीत लें तो 2022 में फिर एक बार योगी जी की सरकार बनना तय है। केन्द्र और राज्य सरकार के किए गए विकास एवं जनोपयोगी कार्यों को जनता के बीच पहुंचाए भारतीय जनता पार्टी के पास कार्यकर्ताओं की विशाल फौज है सिर्फ आप लोग तन मन लगाकर अपना बुथ जीतने के लिए गांव में बातचीत करना अभी से शुरू कर दें। इस दौरान विधानसभा प्रभारी विवेका पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष मधुर सिंह,कोल्हुई मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, रमेश सिंह, दिलीप मौर्या, अनिल शुक्ला अनिल मिश्रा जितेंद्र सिंह सोलंकी,मुन्नें दूबे, जयप्रकाश सिंह अजय चौबे सहित तमाम कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

गन्ने के खेत में दो बच्चो का लावारिस हालत में मिला शव,नही हो सकी पहचान,प्रभारी निरीक्षक ओपी चौहान

श्रीनरायन गुप्ता शनिवार को जनपद बहराईच थाना फखरपुर गन्ने खेत में दो बच्चो की लाश मिली जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।इस संदर्भ में थाना  प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि दो बच्चो के शव में एक बच्ची की उम्र लगभग 10 वर्ष है तो वही दूसरे बच्चे का लगभग आठ वर्ष फिरहाल अभी तक दो शवो का शिनाख्त नही हो पाया है।यदि कोई भी नागरिक इन दोनो के चित्र को देखकर पहचान सकता है तो तत्काल बहराईच के थाना फखरपुर के सीयजी नंबर 9454402970 पर पुलिस को सूचित कर पुलिस का सहयोग करे।पुलिस मुकदमा पंजिकृत कर विवेचना कर रही है।

कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी,12 क्विंटल लहन नष्ट,एक गिरफ्तार

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना कोतवाली फरेंदा पुलिस ने उपजिलाधिकारी अभय गुप्ता की मौजूदगी में कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी की। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र के भैंसहिया में छापेमारी की गई। जिसमे 12 क्विंटल लहन नष्ट किया गया। 15 लीटर कच्ची शराब के साथ कोइल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

ग्राम प्रधान की पहल पर खड़खोड़ी में हुआ टीकाकरण

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा खड़खोड़ी मे ग्राम प्रधान असद अहमद की पहल पर मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प दो दिनों तक चला। जिसमे बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। ब्लाक प्रतिरक्षण अधिकारी देवेंद्र कन्नौजिया ने बताया कि 880 लोगों में टीकाकरण किया गया। टीकारण में एएनएम दीपा एवं बेली सहित जनपद की मोबाइल टीम भी मौजूद रही। टीकाकरण में रोजगार सेवक सुजीत राय सहित सच्चिदानन्द राय आलम एवं मैनुद्दीन ने विशेष सहयोग किया।

महात्मा बुद्ध इण्टर कालेज में मना पं गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

अडडा बाजार से श्रीनरायन गुप्ता महात्मा बुद्ध ईंटर मीडिएट कालेज अड्डा बाजार के परिसर में चौरी चौरा शताब्दी एवं अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंति मनायी गयी। शुक्रवार को महात्मा बुद्ध इंटर कालेज, बुद्धनगर, अड्डा बाजार, महाराजगंज परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द सिंह ने उनके व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के प्रति योगदान से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया । उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक- दिनेश पांडें, अमरेश पांडे, रफीक, शैलेश पांडे, एवं कर्मचारी तथा छात्र छात्राओं द्वारा पंत जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया ।