लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के ग्रांम पंचायत हरमंदिर कला धोतियहवा में वन विभाग व पुलिस के संयुक्त प्रयास से 13 बोटा लकड़ी बरामद कर एक युवक को जेल भेज दिया।गुरूवार को ग्राम पंचायत हरमंदिरकला के पास वनक्षेत्राधिकारी विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में वन दारोगा आलोक कुमार मिश्र,प्रेमलाल यादव,ब्रह्दत्त ने गस्त के दौरान जंगल से खाखू का पेड़ काटकर लाते हुए गिरफ्तार कर लिया।वही अन्य सहयोगी अंधेरे का दाभ उठाकर भागने में सफल रहे।वन टीम द्वारा पकड़े गए युवक का नाम संजय मिश्र निवासी बड़हरा शिवनाथ को जेल भेज दिया।मौके से एक बाईक व तीन सायकिल बरामद किया गया।वही ग्राम पंचायत धतियहवा के पास पुलिस व वनटीम के सहयोग से एक पिकअप पर लदा सात बोटा साखू बरामद कर पिकअप सहित लकड़ी को पुलिस ने जब्त कर नौतनवा ले गई।पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुट गई।
Comments
Post a Comment