संवाददाता विनोद कुमार द्विवेदी की रियोर्ट
वार्ड नम्बर 20 के जिला पंचायत सदस्य दीपक पाण्डेय उर्फ दीपू पाण्डेय नें आज क्षेत्र के जिगिनिहां,राजपुर,धरैची,सेमरहना,सेमरहनी,धुसवा,बडगो,मलंगडीह,बभनी बुजुर्ग सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीण जनता से मिल कर हाल जाना एवं क्षेत्रिय समस्याओं से रुवरू हुये
इस मौके पर उक्त गावों की जनता जिला पंचायत सदस्य को अपने बीच पाकर भाउक दिखी
उक्त मौके पर जिला पंचायत सदस्य दीपक पाण्डेय नें बताया कि क्षेत्रीय लोगों से मिलने का काम अनवरत जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment