लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र में शुक्रवार को सीएचसी लक्ष्मीपुर सहित सात जगहो पर वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया है।इस संदर्भ में सीएसी अधीक्षक डा दिवाकर राय ने बताया कि सरकार आमजनमास को स्वास्थ्य रखने के लिए गंभीर है। वही वैक्सीनेशन की भारी मांग को देखते हुए सीएचसी सहित सात जगहो पर मेगा कैप के तहत वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया है।जो लोग वैक्सीनेशन के लिए आनलाईन कराए है।वह लोग आनलाइन चार अंक ओटीपी कोड लेकर अवश्य आए।
-----------------------------------------------
17 सितंबर को निम्न गांव में कोविड-19 टीकाकरण होगा
ग्रांम पंचायत करैलिया,हरमंन्दिरकला,बोकवां,राजमंदिर खुर्द,पिपरा सोहट,करमटीकर में कोविड टीम दस बजे से प्रथमिक विद्यालय या पंचायत भवन पर टीकाकरण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment