विसुनपुर कुर्थिया में आयोजित हुआ कबड्डी प्रतियोगिता प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेंय ने फीता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते
लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर कुर्थिया के मदरसे के क्रीड़ांगन में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता तीन दशकों से आयोजन होता चला आ रहा है। रविवार को प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। खेल प्रेमियों से पूरा मैदान भरा हुआ था। अपने सम्बोधन में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने कहा कि खेल विद्या से गांव की माटी से निकलकर प्रतिभाएं प्रदेश व देश में नाम रोशन किया है। गंवई क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें मौका मिले तो किसी क्षेत्र में कम नहीं है। अपने ब्लाक क्षेत्र में पार्क, जिम, स्टेडियम से सुसज्जित कर गांवों में छिपी प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें मुकाम देना हमारा लक्ष्य है। लीग से क्वार्टर में पहुंची टीमों अमवा ने चौतरवां को 55-25 से हराया, महराजगंज ने मल्हनी फुलवारियां को 47-22 से, कैथवलिया पाठक ने इमलिहा को 26-20 से, चौतरवां ने कौडीराम को 53-45 से, गोरखपुर ने श्रीनगर को 18-16 से हरियाणा ने सिंहपुर 50-23 से , बगहा ने मोगलहा को 29-23 से, हरियाणा ने गौसिया कालेज 36-25 से, बड़हरा ने मोगलहा को 65-34 से, अमवा ने सोनवल को 39-17 से, महराजगंज ने मुडिला को 39-19 से हराया। जबकि देर शाम तक कबड्डी प्रतियोगिता रोमांचक दौर में चलता रहा। इस दौरान तजेन्द्र पाल सिंह, हाफिज आयुब, बबलू पाण्डेय, गुड्डू सिंह, मजहर खान, बदरे आलम, पप्पू यादव, श्रीनिवास यादव, अखबाल, सुल्तान, मंटू, शमीम, नसीम, रिजवान, खुनखुन सहित आयोजन कमेटी व क्षेत्रीय खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment