लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
लक्ष्मीपुर विकास खंड में ग्रांम पंचायत धुसवा कला निवासी मैनुद्दीन अंसारी ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थनापत्र देकर लक्ष्मीपुर मे तैनात ग्राम विकास अधिकारी विनोद वर्मा पर फर्जी तरीके से रिपोर्ट देने का आरोप लगया है।शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे ग्राम पंचायत धुसवा कला में प्रधान जी के कृपा से अवैध तरीके अपात्र शादिया खातून को पीएम आवास दिया गया था।जिनका दोनो किस्त निकल गया है।लाभार्थियो ने पीएम आवास भी नही बनवाया।जब इसकी शिकायत किया गया तो खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर ने संवन्धित सचिव से जांच करने का निर्देश दिया।वही जांच अधिकारी विनोद वर्मा द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिया गया।ऐसे में जांच अधिकारी ही बताए पीएम आवास कहा बना यदि नही तो सरकारी धन के हुए गोलमाल का रिकबरी कराया जाए।
Comments
Post a Comment