कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज अन्तगर्त थाना कस्बा कोल्हुई में दूध एवं दही के विक्रेता फर्म गुरु देव मिष्ठान भण्डार के मालिक शिवपूजन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेकर इक्सपायर दूध बेचने का मामला प्रकाश में है। बताया जाता है कि क्षेत्र के रहनें वाले प्रेमशंकर उपाध्याय नें शुक्रवार के दिन उक्त दूकान से 6 पैकेट दूध एवं 5 किलो दही अनंदा प्रोडेक्ट/ कम्पनी का खरीदा। दूध इक्सपायर था जो प्रिंट रेट 29 रुपये की जगह 30 रुपये लिया गया वही दही का दाम प्रिंट 355 रुपये की जगह दूकानदार द्वारा 450 रुपये लिया गया।
इस मामले में प्रेमशंकर उपाध्याय द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि इसी तरह क्षेत्र की बहुत से दूकानदारों द्वारा इसी तरह का प्रोडेक्ट बेंच कर उपभोक्ताओं का शोषण किया जाता है। जिस पर सम्बन्धित विभाग द्वारा क्षेत्र में किसी तरह का जांच पड़ताल नहीं किया जाता है।
Comments
Post a Comment