संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज परिसर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती(गरीब कल्याण दिवस)के अवसर पर कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड स्तरीय किसान कल्याण/कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख उदय राज यादव ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में खेती किसानी से लेकर तमाम विदुओं पर किसानों को जागरूक किया गया। कृषि,पशुपालन,आंगनवाड़ी,पंचायतीराज विभाग,उद्यान,शिक्षा,स्वास्थ्य,राष्ट्रीय आजीविका मिशन,ग्रामीण आजीविका मिशन आदि द्वारा स्टाल भी लगाया गया। इस दौरान तहसीलदार फरेंदा वाचस्पति सिंह,खण्ड विकास अधिकारी श्वेता मिश्र,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद सोनकर,एडीओ पंचायत गुलाब पाठक,एडीओआईएसबी अवनींद्र पाण्डेय,एडीओएजी राजीव सिंह, बड़े बाबू शीतलाल,बोरिंग टेक्नीशियन अनित कुमार सिंह सहित ग्राम प्रधान अशोक सिंह,टिंकल पाण्डेय,असद अहमद,सनोज कुमार,राजू सिंह,रमेश सिंह,रामकेश यादव,राजाराम गुप्ता,मुन्नीलाल चौहान,विनोद कुमार गुप्ता,दिलीप गुप्ता,समसुज्जोहा,शमसाद,पूरन यादव,अरविंद कुमार,अनिल शुक्ला,मो.इसराइल,महेश शर्मा,गणेश पासवान,सतरजीत, संतोष उर्फ बबलू यादव,प्रभाकर द्विवेदी,रमेशचंद उर्फ पप्पू,नीरज गौड़,सेराजुल हक,सुनील,अशोक पटवा,बृजलाल यादव आदि सहित सचिव दिनेश राय,आशीष सिंह,कौशलेंद्र कुशवाहा,शिवसागर पाण्डेय,कृष्ण मोहन वर्मा,सुरेश कुमार,मिलिंद चौधरी,संतोष कुमार,रामपाल यादव,धर्मेंद्र तिवारी,यदुनन्दन यादव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment