लक्ष्मीपुर साधन सहकारी समिति से सुधाकर मिश्र
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के 105 वीं जयंती क्षेत्रीय सहकारी समिति के परिसर धूमधाम से मनाया गया।गरीब किसान कल्याण के तहत कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित किसान मेला,गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने कहा कि यह देश कृषि प्रधान देश है। किसान वैज्ञानिक विधि अपनाकर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।कृषि विभाग के कृषि अ
धिकारियों से समय-समय कृषि पद्धति व योजनाओं की जानकारी मिल सकती है। इस दौरान सचिव अशोक पांडेय, किसान राघवेन्द्र पाण्डेय, बृजेश राय, कांग्रेसी नेता यंत्री प्रसाद मौर्य, लुटावन सिंह, अड्डाबाजार सचिव सुधाकर मिश्र, लुटावन सिंह, शुभम पाण्डाय,चंदन चौहान,राममिलन, आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment