लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत एकमा के ग्राम सचिवालय पर रविवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक कर विकास कार्यो पर चर्चा की गई। जिस पर विकास कार्यों के लिए कार्ययोजना बनाकर अविलम्ब कार्य कराए जाने की आम सहमति बनी। जिसमें नाली निर्माण, खराब इंडिया मार्का हैंडपंप मरम्मत व रिबोर, क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत, राशन कार्ड, मनरेगा कार्य आदि पर ग्राम पंचायत सदस्यों व आमजन से चर्चा कर प्रस्ताव लाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल सिंह, संचालन सचिव प्रमोद यादव ने की। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्पणा पाण्डेय, ग्राम पंचायत सदस्य राधेश्याम शर्मा सहित अन्य सभी सदस्यों ने विकास को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान पंचायत मित्र इन्द्रप्रताप पासवान, सरदार रिशू सिंह, सद्दाम, संदीप, भालचंद यादव, अजय, परमेश्वर, फूलचंद, ढुनमुन यादव, राम रेखा, बबलू यादव सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment