लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को लेकर विधायक नौतनवा प्रतिनिधि गेणेश गुप्ता व ग्राम प्रधान एकमा तजेन्द्र पाल उर्फ गोल्डी सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को मांग पत्र डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे को सौपा।प्रमुख मांगों में लक्ष्मीपुर स्टेशन पर उपरगामी पुल का निर्माण, आरक्षण केन्द्र, प्लेटफार्म 2 का उच्चीकरण, समुचित प्रकाश व पेयजल व्यवस्था, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, पैसेंजर, इंटरसीटी ट्रेन का संचालन सहित अनेक मांग को लेकर दर्जनों लोग मौजूद रहे।इस दौरान ग्राम प्रधान एकमा तजेन्द्र पाल,डा ओमप्रकाश चौधरी,झिनकू चौबे,राकेश पाण्डेंय,राघवेन्द्र पाण्डेय,अवधेश पाडेंय,श्याममिलन,पहलवान अग्रहरी,दिनेश मद्धेशिया,
Comments
Post a Comment