तस्करों ने वन विभाग की वाहन को पटखौली के पास ठोकर मार हुएफरार,दो सायकिल बोटा बरामद पुरन्दरपुर थान क्षेत्र की घटना
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात्रि गस्त के दौरान वनकर्मियों के वाहन को तस्करो के पिकअप ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गए।वही किसी तरह से वनकर्मियों की जान बची गई।लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे।
लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में सागौन की तस्करी के शिकायत पर सहायक वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी अपने आधा दर्जन वनकर्मियों समेत गस्त पर निकले जहां जंगल में एक पेड़ गिरने की आवाज पर पटखौली के मार्ग घेराबंदी कर चौरहे पर घात लगाकर पूरी टीम बैठी गई।उसी समय दो सायकिल से बोटा लेकर जंगल से नाकल रहे थे इतने में वन टीम ने रोका तो अंधेरे का लाभ लेकर बाग निकले उसी दौरान एक पिकअप तेज गति से आती हुई दिखाई दिया।वनकर्मी भी अपने वाहन से निकल तस्करो के वाहन से आगे बढकर हाथ देकर रोकने का प्रयास किया।इतने में तस्करों के वाहन ने वन विभाग के वाहन को जोरदार टक्कर मार अपनी वाहन को लेकर भाग निकले वनकर्मीयो ने किसी तरह से जान बच सके। इस संदर्भ में रेंजर विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गस्त के दौरान घटी घटना दो सायकिल व सागौन का बोटा सहित कटे हुए पेड़ की सभी लकड़ी बरामद कर लिया गया है।तस्करों को चिन्हित कर कर्यवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment