लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
विद्युत रेलगाड़ी (इलेक्ट्रिक ट्रेन) के लिए बिछाई गई लाइनों का निरीक्षण कर इलेक्ट्रिक इंजन की स्पीड ट्रायल के लिए रेल पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खान लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मार्ग पर विद्युत रेलगाड़ी संचालित की जाएगी। लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने विद्युत लाइनों का निरीक्षण कर रेलवे क्रासिंग पर बने तीन गेटो का भी जायजा लिया। संरक्षा आयुक्त डीजल इंजन से आए और बिजली के इंजन से लौटे।
नई विद्युत लाइनों का निरीक्षण करने पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान अधिकारियों के साथ गुरुवार को लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने विद्युत लाइनों का बारीकी से निरीक्षण किया। दोपहर करीब 12 बजे डीजल इंजन युक्त रेलगाड़ी से लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन रिले कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे क्रासिंग पर बने तीन गेट 20C, 23C व 24C का भी निरीक्षण किया। इसी वर्ष विद्युत लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ जो इसी वर्ष सितंबर माह में पूरा हो गया है। इस दौरान डीआरएम डॉ मोनिका अग्निहोत्री, मंडल विद्युत इंजीनियर धनजंय मिश्रा, जनरल मैनेजर विनय कुमार त्रिपाठी, सी एस सी ई ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment