लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट की बैठक लक्ष्मीपुर बीआरसी परिसर में रविवार को आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक राजेंद्र प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि अप्रैल माह से अब तक रसोईयों का मानदेय भुगतान न होना, अन्य प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करते हुए तत्काल जिला प्रशासन से निदान कराने की मांग की। रसोईया गरीब परिवार से जुड़ी है। इनका समय से भुगतान न होना एक तरह उत्पीडन है। जिस पर रसोईया संगठन संगठित होकर इनके हक-हकूक की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ी जायेगी।इस दौरान ब्लाक संरक्षक दुर्गेश वरूण, ब्लाक अध्यक्ष शीला देवी, मंजू , ज्ञानमती, कौशिल्या, सीमा, किरन देवी मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment