लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में शनिवार को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चार ग्राम पंचायतों में कमश: तीन समूह समरधीरा व एक गांव बसंतपुर के 40 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कुशीनगर के प्रगति स्वंय सहायता समूह के प्रेरक अजीत सिंह ने आजीविका मिशन के महिलाओं को फिनायल व शौचालय किलिनर भी बनाने की विधि बतायी। जिसमें तैयार करने के लिए आरओ के पानी, फायर इमलसन व पायन आयल के सहायता से निर्मित होगा। प्रेरक अजीत सिंह ने बताया कि एक लीटर फिनायल व शौचालय किलिनर बनाने में पैकिंग सहित 21 रूपये खर्च आयेंगे वहीं स्थानीय बाजारों में 35 से 40 रूपये में समूह द्वारा बिक्री की जा सकती है। वैसे बड़े बाजारों में 65 रूपये में पैकिंग सिलिप लगाकर बेची जा रही है।
गांवों में सामुदायिक शौचालय के साफ-सफाई के लिए समूह की महिलाओं के लिए खास उपयोगिता पर चर्चा हुईं। इस दौरान ब्लाक आजीविका मिशन प्रबंधक स्मिता सिंह ने बताया कि इस बिधि से खुद के द्वारा तैयार समाग्री से फिनायल व शौचालय किलिनर से सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय के लिए सहायक साबित होगा। इस दौरान समूह की महिलाएं शामिल रही।
Comments
Post a Comment