लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्षमीपुर ब्लाक में नवागत बाल विकास परियोजना अधिकारी को शनिवार को दोपहर आंगनबाड़ी ब्लाक अध्यक्ष सरोज जयसवाल के नेततृत्व में बुके देकर सम्मानित करने के पश्चात संघ के पदाधिकारियों के साथ तथा केट कटवा के उनका वेलकम किया गया।इस दौरान लक्ष्मीपुर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को धन्यवाद दिया।उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई दिया।और कहा कि उनका किसी तरह का शोषण अब नही होने पाएगा।आप लोग सरकार द्वारा बाल विकास की योजनाओ का बेहतर संचालन में कृयान्वित कर बच्चो के कुपोषण को दूर भगाने में सहयोग करे।इस दौरान प्रधान लिपिक जितेन्द्र सिंह,मुख्य सेविका सुभावती देवी,मंजू तिवारी,निर्मला सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी स्नेहलता, प्रियंका, सुगन्धा सिंह, रंजना श्रीवास्तव, पुष्पा, मंजू, बिना देवी, फूला देवी, गौरा देवी, प्रमिला, रेनू, शुष्मा, सरिता, गीता, रेखा सहित काफी लोग मौजूद रही।
Comments
Post a Comment