गुलरिहां से श्रीनरायन गुप्ता
सोमवार को ग्राम प्रधान प्रमिला देवी के निर्देशन में कोरोना वैक्सीनेन कराया गया।जहां सैकड़ो लोगो ने वैक्सीन लगवाया। सरकार द्वारा मेगा कैंप में ग्रांम जंगल गुलरिहां में कोविंड टीम पहुची तो व्यवस्था देख रहे प्रधान प्रतिनिधि अंगद यादव व प्रधान प्रमिला यादव ने टीम का स्वगत कर टीककरण का शुभारंभ कराया गया।जहा प्रधान प्रमिला देवी ने कहा कि सरकार आम व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है।जिसके तहत मेगा कैंप लगाकर अधिक से अधिक टीकाकरण करा रही है।सरकार व स्वास्थ्य विभाग दोनो बधाई के पात्र है।इस दौरान अंगद यादव,दिलीप चौहान,पंचायत मित्र संजय मौर्या सिकंदर यादव,संतलाल यादव,शैलेश यादव सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment