लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर के वनग्राम अचलगढ़ में खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव,एडीओ आईएसबी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को अपूर्ण सीएम आवास का दौरा किया।जहां काफी दिनो से अधूरे पड़े मुख्यमंत्री आवास को पूर्ण कराने के लिए लाभार्थियों को दिशा-निर्देश दिया।साथ ही जिन लाभार्थियों की दूसरा किस्त आवास का भुगतान हुआ है और छत नहीं लगा है,उन लाभार्थियों को तत्काल छत लगवाने का सक्त निर्देश देते हुए ततकाल आवास को पूर्ण कराने का हिदायत दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान योगेन्द्र साहनी, सचिव विवेकानन्द राय सहित आवास लाभार्थी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment