Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

दर्जा प्राप्त मंत्री ने अमृत महोत्सव की तैयारी का लिया जायजा भव्य होगा अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन : हरिकेश चन्द्र पाठक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायान गुप्ता आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सरकार की ओर से 19 नवंबर 2021 से 20 दिसम्बर 2021 तक अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसे लेकर जहां तैयारियां जोरों पर है। वहीं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य  (दर्जा प्राप्त मंत्री) बक्शीस अहमद वारसी ने रविवार को लक्ष्मीपुर पहुंच कर क्षेत्र में अमृतमहोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। जहां हरिकेश चन्द्र पाठक व लक्ष्मीपुर ब्लाक संयोजक चन्द्र प्रकाश मिश्र ने भव्य आयोजन का भरोसा दिया। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य (दर्जा प्राप्त मंत्री) बक्शीस अहमद वारसी रविवार को लक्ष्मीपुर पहुंचे। जहां अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए नामित समिति की ओर से उनका फूल-माला पहना कर स्वागत किया गया। इसी क्रम में श्री वारिस ने संघ परिवार द्वारा लक्ष्मीपुर में अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर जानकारी लिया। वहीं कार्यकर्ताओं व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सरकार और संघ परिवार की ओर से भिन्न - भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें संघ परिव...

थाना बृजमनगंज में शांति कमेटी की हुई बैठक

शासन प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके मनाए पर्व,एसडीएम ~ शांति व्यवस्था में दखल देने वाले बख्शे नही जाएंगे,सीओ संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज परिसर में आगामी त्योहार दीपावली एवं छठ को लेकर शांति कमेटी की बैठक की गई। बैठक में पर्व को पूर्ण शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने पर जोर दिया गया।  रविवार को थाना बृजमनगंज पुलिस की ओर से आगामी पर्व लक्ष्मी पूजा एवं छठ को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि पर्व हमें एकता एवं भाईचारगी का संदेश देते हैं। पर्व के मद्देनजर जारी गाइड लाइन का पालन करें। पर्व को आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में कहीं भी विस्फोटक पदार्थो के भंडारण की जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपके साथ है। कहीं से भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो पुलिस को तत्काल सूचित करें। शांति व्यवस्था में दखल देने वालों के साथ प...

गरूण ऐप के माध्यम से होगा निर्वाचन संवन्धी कार्य,तहसीलदार नौतनवा

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में शनिवार को लक्ष्मीपुर‌ क्षेत्र के मतदेय स्थलो पर तैनात बूथ लेबल आफिसर की बैठक तहसीलदार रामानुज कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तहसीलदार रामानुज त्रिपाठी ने कहा कि सभी बीएलओ के पास एंड्राइड मोबाइल से गरूण ऐप के माध्यम से निर्वाचन संबंधी सभी कार्य होंगे। जिसको डाउनलोड कर काम करना और सरल होगा। मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, विजली, शौचालय, रैम्प आदि सुविधाएं सुनिश्चित आदि करना होगा। इस दौरान सरोज जायसवाल, मंजू श्रीवास्तव, सुंगधा सिंह, पूनम, रेनू, इसरावती, उर्मिला, कुसुम आदि मौजूद रहीं।

जिला मंत्री ने चौपाल लगाकर गिनाई सरकार की उपलब्धियां

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकासखंड बृजमनगंज के ग्राम सभा खारवा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल की अध्यक्षता में चौपाल लगाया गया। चौपाल में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला मंत्री हृदय उपाध्याय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित को लेकर सरकार गंभीर है। किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाएं सरकार ने संचालित की है। जिसका लाभ प्रत्येक किसानों को मिला रहा है। इस दौरान हकीक बैजनाथ सिंह राज नारायण सिंह पारसनाथ रामसेवक फजलुर्रहमान रियाजुल्लाह निजामुद्दीन इंतजार अहमद हकीकुल्लाह अनरुल्लाह  सगीर दिनेश पाण्डेय जाफर अली महबूब खान मोहम्मद हुसैन किताबुल्लाह केदार प्रसाद गयासुद्दीन रामधनी हरिराम अमीरुद्दीन आदि मौजूद रहे।

साइंस प्रोजेक्ट के तहत पेट्रोलपंप की गतिविधियों से रूबरू हुए केन फॉउंट के छात्र

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत केनफाउंट एकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ के छात्रों ने साइंस प्रोजेक्ट के तहत पेट्रोल पंप पर विजिट किया। केन फॉउंट अकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ में अध्ययनरत कक्षा आठ के छात्रों को साइंस प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्र के दीनदयाल ट्रांसपोर्ट कम्पनी(सिंह पेट्रोल पंप)पर विजिट कराया गया। जिसमें पम्प कर्मियों द्वारा तमाम विन्दुओं पर छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रवन्धक अजय कुमार रामचंद्रन एवं प्रिंसिपल प्रिया पीएम ने कहा कि छात्रों को शिक्षा में एक नई दिशा मिले इसके लिए विद्यालय सदैव ततपर है। इस दौरान विद्यालय के साइंस टीचर पुरुषोत्तम नायर और सर्वेश राय आदि मौजूद रहे।

गांवों में बूथ लेबल एजेंट न्यूक्त करेगी कांग्रेस पार्टी,विजय सिंह ऐडवोकेट

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता कांग्रेस हाई कमान के निर्देश पर गांवों मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे लगे बीएलओ के साथ कांग्रेस पार्टी हर बूथ पर बीएलए की नियुक्ति करेगा जो कि बीएलओ के साथ मिलकर उनके कार्यो में सहयोग करते हुए इस बात का ध्यान रखेगा की कोई व्यक्ति मतदाता बनने से छूट तो नही रहा है। उक्त बातें लक्ष्मीपुर ब्लाक कांग्रेस के कार्यालय पर एक बैठक के दौरान विजय सिंह ऐडवोकेट ने कही।उन्होंने सभी लोगो से अपील की कि कोई भी व्यक्ति मतदाता बनने से छूटने ना पाए। साथ ही शतप्रतिशत मतदान का भी अपील करेंगे।उक्त अवसर पर छोटन गुप्ता, इस्लाम, रामप्रसाद गुप्ता, लालबाबू जायसवाल, अकबर,मशहूर सहित काफी लोग मौजूद रहे।

खेल से बच्चो का होता है सर्वांगीण विकास,खण्ड शिक्षा अधिकारी प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द के संकुल स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर द्वारा फीता काटकर किया गया।खेल का शुभारंभ छात्रा पुष्पा एव अनीषा के द्वारा सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ।  शनिवार पू० मा० बालक वर्ग 100मी० दौड़ का आरम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर श्री हेमन्त कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया।वही न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र बेलवा खुर्द के अन्तर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने खेल में प्रतिभाग किया।आयोजक और विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० प्रभुनाथ गुप्त ने कहा कि खेल के द्वारा राष्ट्रीय एकता का विकास होता है। कोविड-19 के कारण विद्यालयों में पिछले दो वर्षों से किसी भी तरह की खेल गतिविधि न होने के कारण बच्चे अति उत्साहित हैं। बच्चों का उचित देखभाल,पठन-पाठन और खेल में रुचि बढ़ाकर उनके व्यक्तित्व का विकास करना हम सभी शिक्षकों का नैतिक दायित्व है। बालक संवर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में रुद्रपुर शिवनाथ के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे।वही 100 मी० बालक संवर्ग में बेलवा खुर्...

गोरखपुर रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस नेता विजय सिंह ऐडवोकेट ने झोंकी ताकत

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता गोरखपुर में प्रस्तावित कांग्रेस पार्टी द्वारा 31 अक्टूबर को प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आयोजित रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस ने नौतनवां तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर व नौतनवां ब्लाक में गांव-गांव चौपाल लगाकर रैली में पहुंचने के लिए बता रहे है।  रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय सिंह एडवोकेट ने मझार, पुरन्दरपुर, सिंहपुर थरौली, राजधानी, पोखरभिंडा, मोहनापुर, लक्ष्मीपुर बाजार, बकैनियहां, बेलवा, मुड़ली सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर कांग्रेस पार्टी की नितियों को बताया।और कहां कि कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी जो सर्वजन व विकास कार्य  करती है।आज भाजपा से जनता परेशान है।महंगाई,रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में बढोत्तरी गरीब व निचले तबके के लिए कठिनाईयां खड़ी कर रही है। गोरखपुर प्रियंका गांधी के रैली को सफल बनाने के लिए। विजय सिंह एडवोकेट ने बताया कि नौतनवां विधानसभा से पांच हजार से अधिक लोगों के गोरखपुर रैली में पहुंचेंगे। इस दौरान राजन शुक्ल, हरिराम मौर्य, चन्द्रिका चौधरी, विजय गुप्ता, जीतबहादुर गुप्ता, राजकुमार गौड़, अजय कुमार श्रीवास्तव, बब...

स्मार्ट फोन से अब हाईटेक होंगी आंगनवाड़ी केन्द्र --स्मार्ट फोन पाकर आगनवाडी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे पर छलकी खुशियां

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर  ब्लाक सभागार कक्ष में सोमवार को वाल विकास सेवा एव॔ पुष्टाहार विभाग द्वारा मुख्य मंत्री की अनूठी पहल पर  आगनवाडी कार्यकत्रियों मे स्मार्ट फोन नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने आयोजित कार्यक्रम के तहत  वितरित किया गया। वाल विकास परियोजना विभाग द्वारा सोमवार को मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ की अनूठी पहल पर  पर नौतनवा ब्लाक के  वाल विकास परियोजना मे आँगनबाड़ी पद पर कार्यरत 232 कार्यकत्रियों मे स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा वरूण को मोबाइल देकर शुभारंभ विधायक अमन मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि स्मार्ट फोन से आंगनबाड़ी केन्द्र हाईटेक होंगी। वाल विकास योजना द्वारा संचालित योजनाओं में सहायक होगा। बेवजह भागदौड़ व समय का बचत होगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराग कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से क्रियाकलापों सहित अन्य गतिविधियां, आवश्यक प्रपत्र व अन्य डेटा तत्काल सुलभ व कार्यकरने में सुगमता व सुलभता मिलेगी। इस दौरान डा.ओमप्रकाश चौधरी, प्रभारी ...

कोरोना मुक्त वैक्सीन महा अबियान का चड़लहा में हुआ आयोजन

श्रीनरायन गुप्ता भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड- 19 ( कोरोना ) मुक्त वैक्शीन महाअभियान की भें आज चडुलहा ग्राम सभा के चौतरवा प्रायमरी विद्यालय में चल रहे टीकाकरण में वर्तमान प्रधान शत्रु विजय सिंह ( संजय सिंह ) पूर्ण रूप से व्यस्था निगरानी व शान्ति पूर्वक सम्पन्न करा हुए कहा कि सिद्धान्त चौधरी द्वारा टीकाकर करण जागरूकता प्रशसनीय हैं जो उच्च अधिकारियों से बात कर पब्लिक के बीच सामजस्य बना लेने उन्हें जागरूक कर सरकार के अभियान सफल बना रहे हैं इनके लिए बहुत बहुत धन्यबाद एवं विशेष आभार महराजगंज प्रशासन व पुलिस प्रशासन , पिन्ट व इलेक्ट्रानिक मिडिया प्राथ मे उपस्थित - संतोष माणि त्रिपाठी , प्रदीप सिंह , चौकीदार दैनूल खान

व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित प्रदेश संगठन मंत्री व जिलाध्यक्ष का कोल्हुई में भव्य स्वागत

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी   कोल्हुई उपनगर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनिर्वाचित प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र  जायसवाल, जिलाध्यक्ष फूलचंद अग्रवाल , जिला महामंत्री सुधीर अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता ,सलाहकार दीपक अग्रवाल  का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल के नेतृत्व में किया गया। जहा व्यापार मंडल के दर्जनों पदाधिकारियों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियो संग बैठक कर व्यपारियो के समस्याओ व उनपर हो रहे उत्पीडन के बारे में विशेष रूप से चर्चा किया और लोगो को आश्वश्त करते हुए कहा कि आगे वह जिले के किसी भी व्यापारी का शोषण नही होने देंगे, अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी व्यपारियो का शोषण करता है तो उसको मुहतोड़ जबाब देने का कार्य किया जायेगा जबकि प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि संगठन वह ताकत है जिससे व्यापारियों को पहचान मिलती है ,सभी व्यापारियो को एकजुट रहने की आवश्यकता है ,उन्होंने व्यपारियो की ताकत को निखारने का प्रयास किया और सभी को एकता के सूत्र में पिरोने की बात कही साथ ही यह भ...

शारदा हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने आरोपितों को भेजा जेल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज क्षेत्र की रहने वाली शारदा नामक एक किशोरी की रेलवे स्टेशन लेहड़ा व फरेंदा के बीच स्थित रेहरवा अंडरपास के समीप से बीते सोमवार को शव बरामद हुआ था। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी। घटना का खुलासा करते हुए नवागत थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मिले क्लू के आधार पर शुलडु उर्फ मुकेश उम्र करीब 19 वर्ष,विजय उम्र करीब 20 वर्ष एवं जितेंद्र उर्फ बबुनी नामक क्षेत्र के ही रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने पहले मृतका के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। फिर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को अंडरपास के पास फेंक दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर मृतका के कपड़े (स्कूली ड्रेस) पैंट व टॉप बरामद हुए है। पहले से दर्ज हत्या के मुकदमे में गैंग रेप,पोक्सो एक्ट,एवं एससी एसटी एक्ट सहित साक्ष्य छुपाने के तहत धाराओं में बढोत्तरी करते हुए उपरोक्त तीनो आरोपितों के जेल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही में पुलिस लगी हुई। आरोपितों को थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह एवं एसओजी प...

विधायक अमन मणि ने किया लोकार्पणलोनिवि विभाग द्वारा 1 करोड़ 13 लाख रूपये की लगात निर्मित हुई सड़क

लक्ष्मीपुर से आलोक मणि त्रिपाठी लोकनिर्माण विभाग द्वारा लक्ष्मीपुर विकास खंड में 1 करोड़ 13 लाख की लागत से निर्मित सड़कों का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार किया। अपने सम्बोधन में कहा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी प्रथम प्राथमिकता है। क्षेत्र में विजली, शिक्षा, नाली, सीसी रोड, पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ कराने के लिए संकल्पित हूं। लोगों की समस्याओं का निराकरण कर क्षेत्र विकास से जोड़कर गति देना है। लक्ष्मीपुर विकास खंड के 49 लाख रूपये की लागत से मोहनापुर- सिंहपुर थरौली सीसी रोड एंव नाली निर्माण, 64 लाख रूपये की लागत से निर्मित लक्ष्मीपुर बाजार हथियागढ़ तक सीसी रोड़ को लोकार्पण विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने किया। इस दौरान डा.ओमप्रकाश चौधरी,संजय पाण्डेय,गणेश गुप्ता, राम सहाय पाण्डेय, झिनकू चौबे,मो हसन,विनोद चौबे,प्रभुदयाल वर्मा, नुरूलहोदा,पुजारी शुक्ला सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

मोबाइल छिनैती का उचक्कों के लिए सेफ जोन बना बृजमनगंज,फिर हुई घटना

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत फरेंदा मार्ग पर बाइक सवार उचक्कों द्वारा एक युवक की मोबाइल छीन कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में है। बताया जाता है कि युवक सड़क के किनारे अपनी मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान उचक्के उसकी मोबाइल छीन कर फरार हो गए। आए दिन हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत बना हुआ है। बताते चले कि मोबाइल छिनैती हेतु उचक्कों के लिए बृजमनगंज थाना क्षेत्र सेफ जोन बन गया है। बृजमनगंज बहदुरी मार्ग एवं बृजमनगंज से फरेंदा मार्ग पर बीते महीनों में मिश्रौलिया निवासी एसएस मणि त्रिपाठी सहित दर्जन भर से ऊपर लोगों के मोबाइल छिनैती की घटना हो चुकी हैं। बताया जाता है कि छिनैती के शिकार लोगों द्वारा पुलिस को हर घटना पर सूचना भी दी गई। लेकिन कोई कार्यवाही न होने से उनके हाथ मायूसी ही लगी। जिससे उचक्कों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। जिसका उदाहरण है कि क्षेत्र के गांव महुलानी टोला लालजोत निवासी निवासी आकाश नामक एक युवक बीते सोमवार की देर शाम को फरेंदा मार्ग पर इसरीबर के पास अपनी मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन उचक्के पीछे से आए ...

शारदा हत्याकांड में सपा नेताओं की पहल पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय   जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा बिशुनपुर अदरौना टोला रेहरवा निवासी शारदा हत्याकांड के मामले में मृतका के पिता की तहरीर एवं सपा नेताओं की पहल पर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है। मालूम हो कि गांव महावन खोर थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर एवं हाल मुकाम बिशुनपुर अदरौना टोला रेहरवा थाना बृजमनगंज की रहने वाली शारदा पुत्री सुमेर उम्र करीब 12 वर्ष नामक किशोरी की रेलवे स्टेशन लेहड़ा से फरेंदा के बीच स्थित रेहरवा अंडरपास के समीप से क्षत-विक्षत अवस्था में बीते सोमवार की सुबह शव बरामद हुआ था। घटना संज्ञान में आते ही सपा नेता पूर्व विधायक विनोद मणि त्रिपाठी विधानसभा अध्यक्ष मदन गोपाल यादव अमित चौबे दिलीप चौधरी विनोद जयसवाल एवं नितेश मिश्र रेहरवा पहुंचे। जहां पर मृतका के परिजनों से सभी ने मुलाकात की। और घटना के प्रति पुलिस की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। तत्पश्चात सभी मृतका के परिजनों को साथ लेकर थाना बृजमनगंज पहुंचे। जहां पर मृतका के पिता सुमेर ने अज्ञात द्वारा शारदा की हत्या किए जाने की लिखित तहरीर पुलिस को दी। उपरोक...

रेलवे रोको आंदोलन को लेकर प्रशासन रहा चौकस भारतीय किसान यूनियन के अगुवाई निर्धारित था आंदोलन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता कृषि विधेयक 2020 को काला कानून करार देते हुए दिल्ली बार्डर  पर आन्दोलित किसानों के आहृवान पर भारतीय किसान यूनियन महराजगंज दर्शाया रेल रोको आंदोलन को लेकर स्थानीय प्रशासन व रेल प्रशासन काफी चौकस व मुस्तैद रहा। रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी सहित स्थानीय लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी के लोग पूरी तरह से मुस्तैद रहे। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के अमहवां पर भाकियू के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द साहनी को उनके आवास पर सोमवार को सुबह उपजिलाधिकारी  फरेन्दा अभय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर सत्येन्द्र कुमार राय मयफोर्स पहुंच कर भाकियू के नेताओं से वार्ता किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र साहनी ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी फरेन्दा अभय कुमार गुप्ता को सौंपा। मांगों में प्रमुख रूप से संवर्धन एवं शक्तिकरण विधेयक को, सशक्तिकरण व संरक्षण करार विधेयक , आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के...

संचारी रोग व दस्तक अभियान के लिए निकाली गयी जागरूकता रैली

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता/ सरोज जायसवाल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में एकमा के सभी टोलों मे संचारी रोग के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की अध्यक्षता करते हुए ग्राम एकमा में ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि यह रोग खास तौर पर बच्चों के लिए अभिशाप बना हुआ है। जिसे किसी भी हालात में खत्म करना हम लोगों की जिम्मेदारी है। शासन द्वारा यह पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इस रोग से छुटकारा पाने के लिए अभियान को और तेज करना जरूरी है। यह तभी संभव होगा जब गांव की जनता विशेष रुप से अपना योगदान करें। गांव में सफाई, गंदे पानी को इकट्ठा न होने दें, सड़कों पर गोबर, कीचड़, खरपतवार आदि का अतिक्रमण न करें, शुद्ध पानी का प्रयोग करें। बच्चों को अगर बुखार आता है तो बच्चों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाएं। इस अवसर पर एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी, व गांव के सदस्य सहित ग्रामीण व स्कूली बच्चों ने बढचढकर हिस्सा लिये।

थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह को एसपी ने हटाया मूर्ति विसर्जन में उपजे विवाद को लेकर एसपी ने हटाया

शार्प दृष्टि समाचार से विनोद कुमार द्विवेदी  थाना परिसर में महिला को थप्पड़ मारने व जमीनी विवादों में गलत कार्यवाही करने की शिकायत एसपी तक पहुंच चुका था।  लेकिन इसी बीच दशहरे के दिन मूर्ति विसर्जन को लेकर कुछ लोगों को  गाली देनें के कारण सुर्खियों में आये थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह को एसपी ने हटा दिया जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। वहीं एसपी की जमकर तारिफ की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते शनिवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे न चलाने को लेकर थानाध्यक्ष व मनीष सिंह नामक एक सिपाही ने विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धलुओं को गाली देने व ट्रैक्टर चालक को मार देनें के कारण कोल्हुई कस्बे के लोग लोटन तिराहे पर पहुंच कर हंगामा करने लगे जिससे पुलिस और जनता के बीच काफी देर तक बहस होती रही। अशांति फैलने की आशंका पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की टीम बीच बचाव के लिए आ गयी। थानाध्यक्ष से वार्ता की जिसके बाद थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। उक्त प्रकरण में कस्बे के लोगो ने थानेदार को हटाने की मांग की। जिसको गंभीरता से लेते हुए उद्योग व्यापार प्...

कोल्हुई में मोटर साईकिल चोरों के हौसले बुलंद,जिम्मेदार मौन

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट  उपनगर कोल्हुई बाजार में एक क्लीनिक से एक मोटर साईकिल चोर उठा ले गया। जिसको ले जाते हुए का दृश्य कैमरे में कैद है।    उक्त जानकारी की तहरीर करैला अजगरहा निवासी हिमांशु गुप्ता ने कोल्हुई पुलिस को देते हुए बताया कि मोटर साईकिल उसके भाई के नाम से पंजीकृत है।रोज की भांति एक  क्लीनिक के सामने खड़ी करके बगल में एक किराने की दुकान में काम करने चला गया। बीच में जब उधर निगाह उठाई तो मोटर साईकिल गायब थी। काफी खोज बीन करने पर जब नहीं मिली । तो चिकित्सक के सी सी कैमरे की निगरानी करने पर मोटर साईकिल चोर को ले जाते हुए देखा गया। तहरीर पाकर कोल्हुई पुलिस खोज बीन में लग गई ।समाचार लिखे जानें तक मोटर साईकिल का पता नही चल सका ।

धूमधाम से मनाया गया हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म दिन त्योहार का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ,जुलूस निकाल रहे लोगो से मुलाकात कर जाना कुशलक्षेम

शार्प दृष्टि से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट  उपनगर कोल्हुई बाजार में मंगलवार को जश्न ईद मिलादुन्नबी बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया ,नौजवान ,बच्चो, बुढो ने बड़े उत्साह के साथ जुलूस को कस्बे में घुमाया जहाँ सभी धर्मो के लोगों ने एक दूसरे को जश्न ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। उक्त जुलूस  में अध्यक्ष हजरत,मो. बरकत, आसिफ रंजा, मौलाना आलमगीर,मुनीर आलम,राफिकुद्दीन, हाजी शमसुद्दीन,मास्टर अब्दुल आदि तमाम लोग शामिल रहे। प्रिंसिपल जामिया कमिलया मिफताहूल मौलाना हुसैन ने कहा कि इस्लाम एकता का पैगाम देता है हमारे नबी ने जो पैगाम दिया है उसमे किसी के नाम से नही बल्की सच्चाई अच्छाई और इमानदारी को तरजीह दी है तथा मिलादुन्नबी का त्योहार भाईचारे का प्रतीक है। ज्ञात हो त्योहार के मद्देनजर निरीक्षण हेतु निकले एसपी प्रदीप गुप्ता कोल्हुई चौराहे पर पहुंचे और जुलूस में शामिल होने वाले लोगो से मुलाकात कर मिलादुन्नबी की बधाई देते हुये कुशलक्षेम जाना।

ईद-मिलाद उन नबी के जलूस में श्री महाकाल समिति द्वारा बांटा गया हलुआ का प्रसाद

मोहनापुर से सरोज जायसवाल मंगलवार को दोपहर बहोरपुर उर्फ मोहनपुर में ईद मिलाद उन नवी के रैली में श्री श्री महा काल समिति के द्वारा पानी, औऱ हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया।वही महा काल के भक्तो ने सभी को मुबारकबाद देते हुए भाई चारे की एक मिशाल पेश किया।समिति ने ईद मिलाद उन नवी की सभी मुस्लिम भाईयों को सुभकामना देते हए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।इस दौरान हरदेव जयसवाल,सन्तोष जयसवाल, सरोज जयसवाल  ,सन्तोष कनोजिया, परसुराम,विपिन,अनुराग रमेश, विकाश, सगंम,आकाश चोरशिया सहित वसकिनाथ मौजूद रहे।

राम अवध अध्यक्ष एवं शिवपूजन बने मंत्री,लोगों ने दी बधाई।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खंड बृजमनगंज अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहदुरी बाजार में सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेशीय सेवा सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण समिति परिषद की बैठक हुई। बैठक में ब्लॉक बृजमनगंज इकाई का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में राम अवध प्रसाद को ब्लाक अध्यक्ष एवं शिवपूजन प्रसाद को मंत्री पद पर निर्विरोध रूप से निर्वाचित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रमाकांत यादव ने किया। एवं चुनाव का कार्यक्रम जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद वर्मा की देखरेख में जनपदीय पर्यवेक्षक नंदलाल साहनी योगेश्वर प्रसाद द्वारा संपन्न कराया गया। बैठक में मौजूद सत्यनारायण प्रसाद सुदामा प्रसाद रामदेव प्रसाद मोहनलाल रामजी प्रसाद सत्यनारायण काशी प्रसाद मुन्नीलाल गुप्ता बैजनाथ उपाध्याय सीताराम हरिराम यादव राम नयन मौर्य राजेश्वरी पाण्डेय मंगल प्रसाद सोमनाथ पाण्डेय आदि सेवानिवृत्त शिक्षकों ने खुशी का इजहार करते हुए नवनिर्वाचित उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों को बधाई दी है।

सुरलहरियों ने रात भर भजनों प्रस्तुत कर बांधी शमां,लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुआ भगवती जागरण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर आदिशक्ति पूजा समिति के तत्वावधान में शनिवार को रात्रि में भगवती जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमें आकर्षक झांकियां व भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान से मुख्य यजमान मनोज कुमार सपत्नी संयोजिता द्वारा किया गया। आयोजित जगरातें में मां ज्वाला देवी का आह्वान कर महाआरती का कार्यक्रम चला। कार्यक्रम के बतौर अतिथि पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा बुराई पर स्तरीय की जीत होती है। भगवान राम हम सभी के आराध्य हैं। जब जब दुष्टों का अत्याचार बढ़ा तब तब देवी किसी न किसी रूप में आकर दुष्टो का संहार किया है। अच्छा समाज तभी होगा जब हमारी सोच व चरित्र सही होगा। हमे सत्य, सामाजिकता  व नैतिकता की सोच रखनी होगी तभी अच्छे समाज परिकल्पना होगी। भगवती जागरण भजन गायक कुमार धीरज व गायिका मोना प्रियंका, अनीशा वर्मा व स्नेहा रावत द्वारा बेहतरीनभजनों की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के आयोजक मोहित जायसवाल ने अतिथियों व भजन गायकों को मां की ...

ललाइन पैसिया में भजन की अमृतवर्षा में भींगते रहें श्रद्धालु बालिका बनी पार्वती आकर्षण का केन्द्र

लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर क्षेत्र के पैसिया ललाइन चौराहे पर शारदीय नवरात्रि पर शनिवार को भगवती जागरण का आयोजन है। कार्यक्रम के पूर्व सभी देवी देवताओं की वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी। मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी रमेश मद्धेशिया सपत्नी शालिनी मद्धेशिया ने माता ज्वाला देवी आहृवान कर आराधना की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ गायक दीपक सिंह ने गणेश वंदना से की। गायक प्रशांत विश्वकर्मा ने अपने भजनों में मईया के पांव पैजनिया....,चलो बुलावा आया है मईया ने बुलाया है......,तुने मुझे बुलाया शेरे वालिये......., निमिया के डाढ़ मईया.......की प्रस्तुती पर खूब तालियां बजीं। गायिका रोशनी सरगम ने अपनी भजनों में निक लागे मईया की सुरतियां..., झूला झूले झूलनिया मईया, देवों में देव हजार है बजरंग बली का क्या कहना.... आदि की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान भाजपा नेता अशोक जायसवाल, व्यापारी नेता रमेश चन्द मद्धेशिया, श्रीनरायन , चन्द्र प्रकाश मिश्र, सूरज प्रकाश आदि मौजूद रहे।

क्षत-विक्षत अवस्था में किशोरी का शव बरामद,हत्या की आशंका-जांच में जुटी पुलिस।

य संवाददाता उमा शंकर उपाध्याय  जनपद महाराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के लेहड़ा व फरेंदा रेल रुट पर स्थित रेहरवा अंडरपास के समीप रेलवे ट्रैक के पास सोमवार की सुबह एक किशोरी का क्षत-विक्षत अवस्था मे शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में किशोरी की शिनाख्त शारदा पुत्री सुमेर उम्र करीब 12 वर्ष निवासी महावनखोर थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर एवं हाल मुकाम बिशुनपुर अदरौना टोला रेहरवा के रूप में हुई। बताया जाता है किशोरी बीते रविवार की दोपहर से ही घर से गायब थी। किशोरी के पेट सहित शरीर के कुछ हिस्से क्षत-विक्षत थे। इस मामले में थानाध्यक्ष बृजमनगंज कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि रेहरवा अंडरपास के समीप से करीब 12 वर्षीय शारदा पुत्री सुमेर निवासी महावन खोर थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर एवं हाल मुकाम बिशुनपुर अदरौना टोला रेहरवा नामक किशोरी का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

सपा नेताओं के धरना प्रदर्शन को पुलिस ने रोका,विधान सभा अध्यक्ष गिरफ्तार-रिहा सपा नेताओं के धरना प्रदर्शन को पुलिस ने रोका,विधान सभा अध्यक्ष गिरफ्तार-रिहा,बोले थानाध्यक्ष धरना प्रदर्शन करने की नही लिए थे अनुमति

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  रविवार की सुबह करीब 10 बजे  मंहगाई बेरोजगारी सहित शासन प्रशासन के विरुद्ध समाजवादी पार्टी की ओर से जनपद महराजगंज अंतर्गत कस्बा बृजमनगंज के स्टेशन रोड पर धरना प्रदर्शन का आयोजन था। इसी बीच धरने से पहले ही स्थानीय पुलिस ने विधान सभा अध्यक्ष को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को धरना प्रदर्शन करने से मना कर दिया। पुलिस द्वारा श्री यादव की गिरफ्तारी व धरना प्रदर्शन रोकने से धरना स्थल पर बैठे सपा नेता व कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। सभी दिन के करीब 12 बजे पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए थाने पर पहुंचे। जहां पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस एवं वरिष्ठ सपा नेताओं में काफी देर तक हुई वार्ता के बाद बात बनी। और पुलिस ने विधान सभा अध्यक्ष मदन गोपाल यादव को रिहा कर दिया। सपा नेताओं ने धरना प्रदर्श के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। इस दौरान डॉ राजेश यादव सैयद अरसद दिलीप चौधरी डॉ विजय बहादुर चौधरी जनार्दन चौधरी विनोद जायसवल राकेश यादव सरजू यादव केदार यादव सोहित सहानी नितेश मिश्र अशोक यादव मुन्नू अंसारी इमरान कैलाश यादव राम ललित मौर्य कन्हैया यादव मनोहर...

लक्ष्मीपुर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम शनिवार को लक्ष्मीपुर स्थित दुर्गा मंदिर पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक हरिश्चंद्र ने कहा कि विजयदशमी पर्व का हमारे देश में विशेष महत्व है। विजयदशमी असत्य पर सत्य एवं अन्याय पर न्याय की जीत है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ऐसी जीत के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों की आवश्यकता है। सामर्थ्य के बिना शत्रु पर विजय संभव नहीं होता। इस दौरान हरिकेश चन्द्र पाठक, चन्द्र प्रकाश मिश्र, भास्कर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

मालगाड़ी की चपेट आए मृतक की हुई शिनाख्त,शीतलपुर का था युवक।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत रेलवे स्टेशन बृजमनगंज परिसर में बीते गुरुवार की देर शाम करीब 7 बजकर 38 मिनट पर अप बीसीएन मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। सूचना पाते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त सहित अग्रिम कार्यवाई में जुट गई। इस मामले में एसओ जीआरपी आनन्दनगर के.के.साहू ने बताया कि शनिवार को मृतक की शिनाख्त अमित पुत्र महेंद्र उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम सभा पृथ्वीपालगढ़ टोला शीतलपुर थाना बृजमनगंज के रूप में हुई है। शिनाख्त मृतक के परिजनों ने की है।

पोखरे की मछली मारने को लेकर विवाद,एक हिरासत में

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला बनकटवा में स्थित ग्राम समाज के पोखरे की मछली मारने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।  मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौलिया के टोला बनकटवा में स्थित ग्राम समाज के पोखरे में बीते शनिवार को मछली मारने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। बताया जाता है कि एक पक्ष से कुछ लोग जाल लेकर पोखरे पर पहुंचे। तो दूसरे पक्ष के लोग इसका विरोध करने लगे। माहौल गर्म हो गया। सूचना पाते ही डायल 112 सहित हल्का पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतरजीत ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा नीलामी तक पोखरे की यथास्थिति बनाए रखने सहित पूरे प्रकरण की लिखित तहरीर बृजमनगंज पुलिस को दे दी गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है। पुलिस जांच में लगी हुई है।

इसराइल बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कोल्हुई मण्डल अध्यक्ष,लोगों ने दी बधाई।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा खरहरवां के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो.इसराइल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा  मण्डल कोल्हुई का अल्पसंख्यक मोर्चा से मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए मो. इसराइल ने कहा कि पार्टी ने जिस आशा और विश्वास के साथ हमे मण्डल की जिम्मेदारी सौंपी है हम उसपर शतप्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता हृदय उपाध्याय मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय मधुर सिंह मनोज सिंह बबलू चौबे रामकेश यादव आदि ने बधाई दी है।

गुजरौलिया में हुआ भगवती जागरण,माँ की भजनों पर झूमे श्रद्धालु

। संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज के गांव गुजरौलिया में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बीते गुरुवार की रात संगीतमयी कथा एवं भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप उर्फ नन्हे सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक बजरंग बहादुर सिंह को स्मृति चिन्ह एवं एवं अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। विधायक ने पांडाल में जाकर मत्था टेक कर माँ दुर्गा के दर्शन भी किए। संगीतमयी कथा एवं भगवती जागरण में मां की भजनों पर पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। और पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में भाव विभोर होकर झूम उठे। इस दौरान स्थानीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा स्थानीय पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव पूर्व प्रमुख हरिश्चंद सोनकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव मण्डल अध्यक्ष चंदू सिंह कन्हैया चौहान राजू सिंह अनिरुध्द तिवारी दिलीप गुप्ता अशोक पटवा जे पी गौड़ मानवेन्द्र प्...

माल गाड़ी की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत रेलवे स्टेशन बृजमनगंज परिसर में ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में है। इस मामले में स्टेशन मास्टर के.पी.सिंह ने बताया कि बीते गुरूवार की देर शाम करीब 7 बजकर 38 मिनट पर अप बीसीएन मालगाड़ी की चपेट में आने से स्टेशन परिसर में करीब 20 वर्षीय एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक नही हो सकी हो सकी है।

दुर्गा पंडालों में पहुंच कर विधायक नें लिया आशीर्वाद

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानीय क्षेत्र के भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कोल्हुई मंडल में बनें लगभग 51 दुर्गा पंडालों में पहुंच कर अपने तरफ़ से सहयोग राशि देकर दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त किया। एवं मैनहवा के झुगां देवी के प्रांगण में हों रहें रामलीला में पहुंच कर सम्बोधन भी किया। इस दौरान किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री मनोज कुमार राय, अरुण राय, प्रदीप पाण्डेय ,मधुर सिंह, रमेश सिंह,दिलीप मौर्य,अनिल मिश्रा ,जितेंद्र सिंह सोलंकी,महेंद्र राय, पंकज सिंह, टिंकल पांडेय, राजीव राय, मनोज राय, शैलेश सिंह ,प्रदीप सिंह ,शान्ति विजय सिंह, प्रिंस जयसवाल ,रामजतन पासवान, श्रीराम जायसवाल सहित मां भक्त मौजूद रहे।

सर्प दंश से बालिका गंभीर

लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुर्चिहा निवासी सुभाष की 14 वर्षीय पुत्री अंजली को सुबह घर के बगल में सब्जी तोड़ते समय एक सर्प ने काट लिया। शोर सुनकर पहुचें परिजन आनन-फानन में लक्ष्मीपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि बालिका की स्थिति समान्य हो रही है। इलाज चल रहा है।

छापेमारी मारी में 16 लीटर कच्ची बरामद,तीन किंवटल लहन नष्ट

लक्ष्मीपुर श्रीनरान गुप्ता कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल गुलरिहां में शनिवार को आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी कि गई।जहां विभिन्न घरो से 16 लीटर कच्ची बरामद हुवा।साथ ही तीन किंटल लहन नष्ट किया।शनिवार को सांय जिला अधिकारी महाराजगंज के निर्देशन पर जिला आबकारी आबकारी जितेन्द्र कुमार पाण्डेंय के नेतृत्व में निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक अमित कुमार दूबे व हरिश्चंद उदय शिवेन्द्र तिवारी,राजकुमार ने ग्रांम पंचायत जंगल गुलरिहां के मुसहर टोले पर छापेमारी किया।टीम की भनक लगते ही कच्ची के अवैध कारोबारी जंगल के तरफ भाग निकले वही टीम घरो में जाकर सघन जांच किया जहां अनेक घरो से कुल 16 लीटर कच्ची व तीन किंटल लहन नष्ट कर दो आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजिकृत किया।

सर्प दंश से महिला की मौत

लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता कोल्हुई थाना क्षेत्र निवासी रंभा देवी पत्नी सुनीब उम्र 40 वर्ष की सोमवार की रात में जहरी सर्प के दंश से हालक खराब हो गई।स्वजन आनन फानन में सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।सोमवार की रात रंभा अपने बगल के मकान पर जा रही थी रास्ते में एक जहरीला सर्प बैठा था।उसी दौरान महिला के पैर में डंक मार दिया हालत खराब हो गई थी।वही स्वजन रो-रो कर बेहाल है।

29 ग्राम रोजगारसेवकों को कारण बताओ नोटिस

लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर ब्लाक के 96 ग्राम पंचायतों में 29 ग्राम पंचायतों में कार्यरत रोजगार सेवकों को खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव ने ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस मिलते ही रोजगार सेवकों में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि सवंधित ग्राम पंचायतों के समीक्षा के दौरान काम न कराये जाने के कारण कार्यवाही हुई है।

माॅ के पट खुलते ही जयकारें के बीच श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना माँ अम्बे का पट खुलते ही जयकारों के बीच भक्तो ने किया दर्शन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन शारदीय नवरात्रि के पवित्र पर्व पर आस्था श्रद्धा से मंदिरों व शक्तिपीठों की दर्शन कर सुखमय जीवन की कामना की गयी| मंगलवार को देर शाम मे लक्ष्मीपुर कस्बे मे स्थित दुर्गा मंदिर पर वैदिक मंत्रोंचार के बीच विधि- विधान से पूजा अर्चना कर भक्तों ने पं०नर्वेदेशवर त्रिपाठी के मंत्रोंचार के बीच नवरात्रि के मूल नक्षत्र मे मां अम्बे का पट खोला गया| पट खुलते ही जयकारों से पूरा पंडाल गुंजयमान रहा| महिलाएं व पुरूष माता रानी के दर्शन कर कपूर- धूप अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की गयी| नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजन 53 वां वर्ष है| हलाकि कोविड व लाकडाउन के कारण आयोजिन में उहापोह की स्थिति बनी रही, फिर भी समिति ने शासन के एडवाइजरी के मुताबिक प्रबन्धन कर सोशल डिस्टेंसिंग, भीड पर नियन्त्रण आदि का पालन करते हुए बैनर लगाकर निर्देशो का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे है|  मंदिर पंडाल में कन्हैया लाल मद्धेशिया, सन्नी पाण्डेय, राजन पाण्डेय,  रमेश मद्धेशिया, रामगोविन्द जायसवाल, विंध्याचल अग्रहरि, इन्द्रप्रताप, मुरली मनोहर, चन्द्रप्रकाश मिश्र,  विक्की रौनियार, जग्गू प्रसाद च...

125 लाभार्थियों मे वितरित हुआ आयुष्मान कार्ड

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता 'आयुष्मान अंत्योदय के द्वार' कार्यक्रम के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में सोमवार लक्ष्मीपुर सीएचसी के तत्वावधान में  अंत्योदय कार्डधारकों को खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव व ग्राम प्रधान एकमा तजेन्द्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी सिंह द्वारा पात्र लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। सीएचसी अधीक्षक डा.दिवाकर राय ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि स्वास्थ्य सुविधा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। धन के आभाव में कोई इलाज से वंचित न हो इसके लिए पात्रों के लिये यह योजना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। बीडीओ अनिल कुमार यादव ने कहा कि आयुष्मान  जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को सूचीबद्ध सरकारी एंव निजी अस्पतालों में सेकेंडरी एंव टर्शियर स्तर की बीमारियों के निःशुल्क इलाज की सुविधा इस कार्ड के तहत मिलेगा। ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल सिंह गोल्डी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंत्योदय कार्ड धारकों को पांच लाख तक कि निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने का निर्णय बधाई योग्य है। कार...

बसपा सरकार में विधान परिषद सभापति रहे गणेश शंकर पांडेय परिवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाले हरिकेश चन्द्र पाठक भाजपा में हो सकते हैं शामिल : सूत्र

 श्रीनरायन गुप्ता 👉 वहीं दूसरी तरफ विधान सभा नौतनवां (316) से उनके चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म  👉 हरिकेश चन्द्र पाठक के चुनाव मैदान में आने के चर्चाओं से प्रत्याशियों की उड़ गई है नींद, बैठकों का सिलसिला तेज 👉 महराजगंज जिले के नौतनवां विधानसभा क्षेत्र 316 में इस बार 2022 का चुनाव काफी रोचक हो सकता है। आपको बताते दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लक्ष्मीपुर ब्लाक से ब्लाक प्रमुख पद पर दमदारी से दावा ठोंकते हुए सूबे में लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख चुनाव में बसपा सरकार में विधान परिषद सभापति रहे गणेश शंकर पांडेय की नींद उड़ा कर लक्ष्मीपुर के ब्लाक प्रमुख चुनाव को चर्चा का विषय बनाने वाले हरिकेश चन्द्र पाठक के नौतनवां विधानसभा क्षेत्र 316 से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म होता जा रहा है।  👉 वहीं सूत्रों की मानें तो हरिकेश चन्द्र पाठक जल्द ही सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। नौतनवां  विधानसभा चुनाव में श्री पाठक के मैदान में आने की चर्चाओं का बाज़ार गर्म होता देख अन्य प्रत्याशियों की नींद उड़ सी गई है। लिहाजा वर्तमान विधाय...