दर्जा प्राप्त मंत्री ने अमृत महोत्सव की तैयारी का लिया जायजा भव्य होगा अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन : हरिकेश चन्द्र पाठक
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायान गुप्ता आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सरकार की ओर से 19 नवंबर 2021 से 20 दिसम्बर 2021 तक अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसे लेकर जहां तैयारियां जोरों पर है। वहीं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य (दर्जा प्राप्त मंत्री) बक्शीस अहमद वारसी ने रविवार को लक्ष्मीपुर पहुंच कर क्षेत्र में अमृतमहोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। जहां हरिकेश चन्द्र पाठक व लक्ष्मीपुर ब्लाक संयोजक चन्द्र प्रकाश मिश्र ने भव्य आयोजन का भरोसा दिया। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य (दर्जा प्राप्त मंत्री) बक्शीस अहमद वारसी रविवार को लक्ष्मीपुर पहुंचे। जहां अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए नामित समिति की ओर से उनका फूल-माला पहना कर स्वागत किया गया। इसी क्रम में श्री वारिस ने संघ परिवार द्वारा लक्ष्मीपुर में अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर जानकारी लिया। वहीं कार्यकर्ताओं व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सरकार और संघ परिवार की ओर से भिन्न - भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संघ परिव...