लक्ष्मीपुर से आलोक मणि त्रिपाठी
लोकनिर्माण विभाग द्वारा लक्ष्मीपुर विकास खंड में 1 करोड़ 13 लाख की लागत से निर्मित सड़कों का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार किया। अपने सम्बोधन में कहा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी प्रथम प्राथमिकता है। क्षेत्र में विजली, शिक्षा, नाली, सीसी रोड, पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ कराने के लिए संकल्पित हूं। लोगों की समस्याओं का निराकरण कर क्षेत्र विकास से जोड़कर गति देना है। लक्ष्मीपुर विकास खंड के 49 लाख रूपये की लागत से मोहनापुर- सिंहपुर थरौली सीसी रोड एंव नाली निर्माण, 64 लाख रूपये की लागत से निर्मित लक्ष्मीपुर बाजार हथियागढ़ तक सीसी रोड़ को लोकार्पण विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने किया। इस दौरान डा.ओमप्रकाश चौधरी,संजय पाण्डेय,गणेश गुप्ता, राम सहाय पाण्डेय, झिनकू चौबे,मो हसन,विनोद चौबे,प्रभुदयाल वर्मा, नुरूलहोदा,पुजारी शुक्ला सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment