लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
'आयुष्मान अंत्योदय के द्वार' कार्यक्रम के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में सोमवार लक्ष्मीपुर सीएचसी के तत्वावधान में अंत्योदय कार्डधारकों को खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव व ग्राम प्रधान एकमा तजेन्द्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी सिंह द्वारा पात्र लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। सीएचसी अधीक्षक डा.दिवाकर राय ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि स्वास्थ्य सुविधा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। धन के आभाव में कोई इलाज से वंचित न हो इसके लिए पात्रों के लिये यह योजना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। बीडीओ अनिल कुमार यादव ने कहा कि आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को सूचीबद्ध सरकारी एंव निजी अस्पतालों में सेकेंडरी एंव टर्शियर स्तर की बीमारियों के निःशुल्क इलाज की सुविधा इस कार्ड के तहत मिलेगा। ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल सिंह गोल्डी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंत्योदय कार्ड धारकों को पांच लाख तक कि निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने का निर्णय बधाई योग्य है। कार्यक्रम में 125 लाभार्थियों को कार्ड वितरित किया गया। इस दौरान एडीओ आईएसबी राजेश श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, सुनील कुमार, जालंधर आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment