लक्ष्मीपुर श्रीनरान गुप्ता
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल गुलरिहां में शनिवार को आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी कि गई।जहां विभिन्न घरो से 16 लीटर कच्ची बरामद हुवा।साथ ही तीन किंटल लहन नष्ट किया।शनिवार को सांय जिला अधिकारी महाराजगंज के निर्देशन पर जिला आबकारी आबकारी जितेन्द्र कुमार पाण्डेंय के नेतृत्व में निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक अमित कुमार दूबे व हरिश्चंद उदय शिवेन्द्र तिवारी,राजकुमार ने ग्रांम पंचायत जंगल गुलरिहां के मुसहर टोले पर छापेमारी किया।टीम की भनक लगते ही कच्ची के अवैध कारोबारी जंगल के तरफ भाग निकले वही टीम घरो में जाकर सघन जांच किया जहां अनेक घरो से कुल 16 लीटर कच्ची व तीन किंटल लहन नष्ट कर दो आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजिकृत किया।
Comments
Post a Comment