श्रीनरायन गुप्ता
भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड- 19 ( कोरोना ) मुक्त वैक्शीन महाअभियान की भें आज चडुलहा ग्राम सभा के चौतरवा प्रायमरी विद्यालय में चल रहे टीकाकरण में वर्तमान प्रधान शत्रु विजय सिंह ( संजय सिंह ) पूर्ण रूप से व्यस्था निगरानी व शान्ति पूर्वक सम्पन्न करा हुए कहा कि सिद्धान्त चौधरी द्वारा टीकाकर करण जागरूकता प्रशसनीय हैं जो उच्च अधिकारियों से बात कर पब्लिक के बीच सामजस्य बना लेने उन्हें जागरूक कर सरकार के अभियान सफल बना रहे हैं इनके लिए बहुत बहुत धन्यबाद एवं विशेष आभार महराजगंज
प्रशासन व पुलिस प्रशासन , पिन्ट व इलेक्ट्रानिक मिडिया प्राथ मे उपस्थित - संतोष माणि त्रिपाठी , प्रदीप सिंह , चौकीदार दैनूल खान
Comments
Post a Comment