य
संवाददाता उमा शंकर उपाध्याय
जनपद महाराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के लेहड़ा व फरेंदा रेल रुट पर स्थित रेहरवा अंडरपास के समीप रेलवे ट्रैक के पास सोमवार की सुबह एक किशोरी का क्षत-विक्षत अवस्था मे शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में किशोरी की शिनाख्त शारदा पुत्री सुमेर उम्र करीब 12 वर्ष निवासी महावनखोर थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर एवं हाल मुकाम बिशुनपुर अदरौना टोला रेहरवा के रूप में हुई। बताया जाता है किशोरी बीते रविवार की दोपहर से ही घर से गायब थी। किशोरी के पेट सहित शरीर के कुछ हिस्से क्षत-विक्षत थे। इस मामले में थानाध्यक्ष बृजमनगंज कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि रेहरवा अंडरपास के समीप से करीब 12 वर्षीय शारदा पुत्री सुमेर निवासी महावन खोर थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर एवं हाल मुकाम बिशुनपुर अदरौना टोला रेहरवा नामक किशोरी का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment