संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के विकास खंड बृजमनगंज अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहदुरी बाजार में सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेशीय सेवा सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण समिति परिषद की बैठक हुई। बैठक में ब्लॉक बृजमनगंज इकाई का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में राम अवध प्रसाद को ब्लाक अध्यक्ष एवं शिवपूजन प्रसाद को मंत्री पद पर निर्विरोध रूप से निर्वाचित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रमाकांत यादव ने किया। एवं चुनाव का कार्यक्रम जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद वर्मा की देखरेख में जनपदीय पर्यवेक्षक नंदलाल साहनी योगेश्वर प्रसाद द्वारा संपन्न कराया गया। बैठक में मौजूद सत्यनारायण प्रसाद सुदामा प्रसाद रामदेव प्रसाद मोहनलाल रामजी प्रसाद सत्यनारायण काशी प्रसाद मुन्नीलाल गुप्ता बैजनाथ उपाध्याय सीताराम हरिराम यादव राम नयन मौर्य राजेश्वरी पाण्डेय मंगल प्रसाद सोमनाथ पाण्डेय आदि सेवानिवृत्त शिक्षकों ने खुशी का इजहार करते हुए नवनिर्वाचित उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों को बधाई दी है।
Comments
Post a Comment