स्मार्ट फोन से अब हाईटेक होंगी आंगनवाड़ी केन्द्र --स्मार्ट फोन पाकर आगनवाडी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे पर छलकी खुशियां
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में सोमवार को वाल विकास सेवा एव॔ पुष्टाहार विभाग द्वारा मुख्य मंत्री की अनूठी पहल पर आगनवाडी कार्यकत्रियों मे स्मार्ट फोन नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने आयोजित कार्यक्रम के तहत वितरित किया गया।
वाल विकास परियोजना विभाग द्वारा सोमवार को मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ की अनूठी पहल पर पर नौतनवा ब्लाक के वाल विकास परियोजना मे आँगनबाड़ी पद पर कार्यरत 232 कार्यकत्रियों मे स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा वरूण को मोबाइल देकर शुभारंभ विधायक अमन मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि स्मार्ट फोन से आंगनबाड़ी केन्द्र हाईटेक होंगी। वाल विकास योजना द्वारा संचालित योजनाओं में सहायक होगा। बेवजह भागदौड़ व समय का बचत होगा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराग कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से क्रियाकलापों सहित अन्य गतिविधियां, आवश्यक प्रपत्र व अन्य डेटा तत्काल सुलभ व कार्यकरने में सुगमता व सुलभता मिलेगी। इस दौरान डा.ओमप्रकाश चौधरी, प्रभारी बीडीओ राजेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार सिंह, सुभावती यादव, निर्मला सिंह,सरोज जायसवाल, गणेश गुप्ता, सुबाराती, नुरूलहोदा, मनोज भारती, झिनकू चौबे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में सीमा वरुण, शारदा चौरसिया, मीरा पाठक, ममता पाण्डेय, आशा, स्नेहलता, रंजू मोर्य, रीना चौरसिया, संगीता सिंह, मांडवी मिश्रा, रेखा, सन्ध्या शुक्ला, सरोज जायसवाल, मिना श्रीवास्तव, फूलपत्ती, मंशा देवी, सीमा देवी, प्रियंका श्रीवास्तव, नाजमा खातून, अख्तर जहाँ सहित भारी तादाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment