संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत केनफाउंट एकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ के छात्रों ने साइंस प्रोजेक्ट के तहत पेट्रोल पंप पर विजिट किया।
केन फॉउंट अकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ में अध्ययनरत कक्षा आठ के छात्रों को साइंस प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्र के दीनदयाल ट्रांसपोर्ट कम्पनी(सिंह पेट्रोल पंप)पर विजिट कराया गया। जिसमें पम्प कर्मियों द्वारा तमाम विन्दुओं पर छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रवन्धक अजय कुमार रामचंद्रन एवं प्रिंसिपल प्रिया पीएम ने कहा कि छात्रों को शिक्षा में एक नई दिशा मिले इसके लिए विद्यालय सदैव ततपर है। इस दौरान विद्यालय के साइंस टीचर पुरुषोत्तम नायर और सर्वेश राय आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment