लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता/ सरोज जायसवाल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में एकमा के सभी टोलों मे संचारी रोग के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की अध्यक्षता करते हुए ग्राम एकमा में ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि यह रोग खास तौर पर बच्चों के लिए अभिशाप बना हुआ है। जिसे किसी भी हालात में खत्म करना हम लोगों की जिम्मेदारी है। शासन द्वारा यह पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इस रोग से छुटकारा पाने के लिए अभियान को और तेज करना जरूरी है। यह तभी संभव होगा जब गांव की जनता विशेष रुप से अपना योगदान करें। गांव में सफाई, गंदे पानी को इकट्ठा न होने दें, सड़कों पर गोबर, कीचड़, खरपतवार आदि का अतिक्रमण न करें, शुद्ध पानी का प्रयोग करें। बच्चों को अगर बुखार आता है तो बच्चों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाएं। इस अवसर पर एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी,
व गांव के सदस्य सहित ग्रामीण व स्कूली बच्चों ने बढचढकर हिस्सा लिये।
Comments
Post a Comment