धूमधाम से मनाया गया हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म दिन त्योहार का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ,जुलूस निकाल रहे लोगो से मुलाकात कर जाना कुशलक्षेम
शार्प
दृष्टि से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
उपनगर कोल्हुई बाजार में मंगलवार को जश्न ईद मिलादुन्नबी बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया ,नौजवान ,बच्चो, बुढो ने बड़े उत्साह के साथ जुलूस को कस्बे में घुमाया जहाँ सभी धर्मो के लोगों ने एक दूसरे को जश्न ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। उक्त जुलूस में अध्यक्ष हजरत,मो. बरकत, आसिफ रंजा, मौलाना आलमगीर,मुनीर आलम,राफिकुद्दीन, हाजी शमसुद्दीन,मास्टर अब्दुल आदि तमाम लोग शामिल रहे। प्रिंसिपल जामिया कमिलया मिफताहूल मौलाना हुसैन ने कहा कि इस्लाम एकता का पैगाम देता है हमारे नबी ने जो पैगाम दिया है उसमे किसी के नाम से नही बल्की सच्चाई अच्छाई और इमानदारी को तरजीह दी है तथा मिलादुन्नबी का त्योहार भाईचारे का प्रतीक है। ज्ञात हो त्योहार के मद्देनजर निरीक्षण हेतु निकले एसपी प्रदीप गुप्ता कोल्हुई चौराहे पर पहुंचे और जुलूस में शामिल होने वाले लोगो से मुलाकात कर मिलादुन्नबी की बधाई देते हुये कुशलक्षेम जाना।
Comments
Post a Comment