खेल से बच्चो का होता है सर्वांगीण विकास,खण्ड शिक्षा अधिकारी प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द के संकुल स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर द्वारा फीता काटकर किया गया।खेल का शुभारंभ छात्रा पुष्पा एव अनीषा के द्वारा सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ।
शनिवार पू० मा० बालक वर्ग 100मी० दौड़ का आरम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर श्री हेमन्त कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया।वही न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र बेलवा खुर्द के अन्तर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने खेल में प्रतिभाग किया।आयोजक और विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० प्रभुनाथ गुप्त ने कहा कि खेल के द्वारा राष्ट्रीय एकता का विकास होता है। कोविड-19 के कारण विद्यालयों में पिछले दो वर्षों से किसी भी तरह की खेल गतिविधि न होने के कारण बच्चे अति उत्साहित हैं। बच्चों का उचित देखभाल,पठन-पाठन और खेल में रुचि बढ़ाकर उनके व्यक्तित्व का विकास करना हम सभी शिक्षकों का नैतिक दायित्व है। बालक संवर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में रुद्रपुर शिवनाथ के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे।वही 100 मी० बालक संवर्ग में बेलवा खुर्द के पवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालिका वर्ग में पू० मा० वि० सोनवल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिक्षक श्री गिरिजेश पाण्डेय, सैयद हुसैन, सुरेश प्रसाद,अश्विनी, सूरज, हरीराम, विश्वम्भर आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment