बसपा सरकार में विधान परिषद सभापति रहे गणेश शंकर पांडेय परिवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाले हरिकेश चन्द्र पाठक भाजपा में हो सकते हैं शामिल : सूत्र
श्रीनरायन गुप्ता
👉 वहीं दूसरी तरफ विधान सभा नौतनवां (316) से उनके चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म
👉 हरिकेश चन्द्र पाठक के चुनाव मैदान में आने के चर्चाओं से प्रत्याशियों की उड़ गई है नींद, बैठकों का सिलसिला तेज
👉 महराजगंज जिले के नौतनवां विधानसभा क्षेत्र 316 में इस बार 2022 का चुनाव काफी रोचक हो सकता है। आपको बताते दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लक्ष्मीपुर ब्लाक से ब्लाक प्रमुख पद पर दमदारी से दावा ठोंकते हुए सूबे में लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख चुनाव में बसपा सरकार में विधान परिषद सभापति रहे गणेश शंकर पांडेय की नींद उड़ा कर लक्ष्मीपुर के ब्लाक प्रमुख चुनाव को चर्चा का विषय बनाने वाले हरिकेश चन्द्र पाठक के नौतनवां विधानसभा क्षेत्र 316 से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म होता जा रहा है।
👉 वहीं सूत्रों की मानें तो हरिकेश चन्द्र पाठक जल्द ही सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। नौतनवां विधानसभा चुनाव में श्री पाठक के मैदान में आने की चर्चाओं का बाज़ार गर्म होता देख अन्य प्रत्याशियों की नींद उड़ सी गई है। लिहाजा वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक समेत अन्य संभावित दावेदारों द्वारा बैठकों का दौर तेज हो गया है।
👉 वहीं क्षेत्र के सतीश पटेल, संजय त्रिपाठी, विनय मिश्र, अखिलेश चौबे, रामसेवक यादव, वीरेन्द्र यादव, राजेश राय, रामनरेश यादव, मृत्युन्जय मिश्र, अवधेश पांडेय, हेमंत यादव, जब्बार अली, नरेन्द्र यादव, धीरेन्द्र यादव, रामसूरत यादव, सफीउल्लाह, जयहिन्द, करूणेश पांडेय, केदारनाथ पटेल, गोविन्द सहानी, गोपाल त्रिपाठी, केशव सिंह, सुदामा, शैलेष, अमित, यशवंत यादव, दिनेश, वशिष्ठमुनि, अशोक पाठक, शकील, हनीफ समेत सैकड़ों लोगों का राय जाना गया तो हजारों लोगों ने पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक के अलावा तीसरे विकल्प की बताते हुए भारी जन-समर्थन मिलने की बात कही। जिसमें अधिकांश लोगों ने हरिकेश चन्द्र पाठक का नाम लेते हुए उनको तेज तर्रार व युवाओं का चहेता तथा जुझारू, कर्मठ व ईमानदार के साथ ही संघर्षशील बताया।
👉 अगर हम बात करें हरिकेश चन्द्र पाठक के राजनीतिक जुड़ाव की, तो एक पत्रकार के रूप में जनता के बीच में रहकर विभिन्न प्रकार सामाजिक कार्यों में निष्ठा व ईमानदारी के साथ सहयोग करते रहते हैं। वहीं हरिकेश चन्द्र पाठक की छवि युवा ब्राह्मण चेहरे के साथ ही सभी वर्गों में लोकप्रिय जाना जाता है। हरिकेश चन्द्र पाठक द्वारा सभी वर्ग के गरीबों व जरूरत मंदों के सहयोग करने की बात कही जाती है।
👉 बताते चलें कि हरिकेश चन्द्र पाठक ने अपनी माता को लक्ष्मीपुर ब्लाक का प्रमुख प्रत्याशी बना दिया। तो नौतनवां विधानसभा की राजनीति में भूचाल आ गया। लिहाजा उनके लगातार बढ़ रहे जनाधार घबराए नौतनवां विधानसभा में पक्ष-विपक्ष व दलीय सीमाएं तोड़ कर सभी पार्टियों के नेता एक मंच पर आकर उन्हें रोकने के लिए एकजुट हो गए। जिसके बाद भी श्री पाठक अपने अटल इरादों के साथ अकेले सभी का सामना करते हुए चुनाव परिणाम आने तक सबकी नींद उड़ाए रखा।
सभी दलों के नेताओं को एक मंच पर देख नौतनवां की जनता के बीच जहां श्री पाठक सभी के दिलों में जगह बना लिया। वहीं उन्होंने अपनी फरियाद को लेकर जनता के बीच में जाने का मन बना लिया। जिसे लेकर उन्हें अपार जन समर्थन के साथ ही युवाओं का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। श्री पाठक को हराने के लिए सभी दलों के नेताओं द्वारा गठजोड़ करने से जनता के बीच में इनकी लोकप्रियता काफी बढ़ने के साथ ही युवा वर्ग के लोग इनको ज्यादा पसंद करने लगे हैं। वहीं लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख चुनाव में अपने अटल इरादों के साथ मजबूती से जमे रहने के कारण नौतनवां क्षेत्र में तीसरे विकल्प के रूप में इनका नाम लिया जा रहा है।
👉 हालांकि हरिकेश चन्द्र पाठक ने बताया कि चंद लोग नौतनवां विधानसभा की जनता को अपनी कठपुतली समझ लिए हैं। जिसे जनता समझ चुकी है। वह अब किसी बहकावे में आने वाली नहीं है।
किसी पार्टी का नाम लिए बिना ही कहा कि यदि चुनाव लड़ने का मौका मिला तो अंतिम सांस तक अपने जन्मभूमि और कर्मभूमि नौतनवां विधानसभा के सर्वांगीण विकास व युवाओं की आवाज बुलंद करने का कार्य करेंगे।
Comments
Post a Comment