।
संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज के गांव गुजरौलिया में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बीते गुरुवार की रात संगीतमयी कथा एवं भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप उर्फ नन्हे सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक बजरंग बहादुर सिंह को स्मृति चिन्ह एवं एवं अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। विधायक ने पांडाल में जाकर मत्था टेक कर माँ दुर्गा के दर्शन भी किए। संगीतमयी कथा एवं भगवती जागरण में मां की भजनों पर पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। और पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में भाव विभोर होकर झूम उठे। इस दौरान स्थानीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा स्थानीय पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव पूर्व प्रमुख हरिश्चंद सोनकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव मण्डल अध्यक्ष चंदू सिंह कन्हैया चौहान राजू सिंह अनिरुध्द तिवारी दिलीप गुप्ता अशोक पटवा जे पी गौड़ मानवेन्द्र प्रताप सिंह रवि यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment