संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज क्षेत्र की रहने वाली शारदा नामक एक किशोरी की रेलवे स्टेशन लेहड़ा व फरेंदा के बीच स्थित रेहरवा अंडरपास के समीप से बीते सोमवार को शव बरामद हुआ था। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी। घटना का खुलासा करते हुए नवागत थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मिले क्लू के आधार पर शुलडु उर्फ मुकेश उम्र करीब 19 वर्ष,विजय उम्र करीब 20 वर्ष एवं जितेंद्र उर्फ बबुनी नामक क्षेत्र के ही रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने पहले मृतका के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। फिर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को अंडरपास के पास फेंक दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर मृतका के कपड़े (स्कूली ड्रेस) पैंट व टॉप बरामद हुए है। पहले से दर्ज हत्या के मुकदमे में गैंग रेप,पोक्सो एक्ट,एवं एससी एसटी एक्ट सहित साक्ष्य छुपाने के तहत धाराओं में बढोत्तरी करते हुए उपरोक्त तीनो आरोपितों के जेल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही में पुलिस लगी हुई। आरोपितों को थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह एवं एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक अनघ कुमार यादव द्वारा गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment