शार्प दृष्टि समाचार से विनोद कुमार द्विवेदी
थाना परिसर में महिला को थप्पड़ मारने व जमीनी विवादों में गलत कार्यवाही करने की शिकायत एसपी तक पहुंच चुका था।
लेकिन इसी बीच दशहरे के दिन मूर्ति विसर्जन को लेकर कुछ लोगों को गाली देनें के कारण सुर्खियों में आये थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह को एसपी ने हटा दिया जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। वहीं एसपी की जमकर तारिफ की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते शनिवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे न चलाने को लेकर थानाध्यक्ष व मनीष सिंह नामक एक सिपाही ने विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धलुओं को गाली देने व ट्रैक्टर चालक को मार देनें के कारण कोल्हुई कस्बे के लोग लोटन तिराहे पर पहुंच कर हंगामा करने लगे जिससे पुलिस और जनता के बीच काफी देर तक बहस होती रही। अशांति फैलने की आशंका पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की टीम बीच बचाव के लिए आ गयी। थानाध्यक्ष से वार्ता की जिसके बाद थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। उक्त प्रकरण में कस्बे के लोगो ने थानेदार को हटाने की मांग की। जिसको गंभीरता से लेते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की जिसको संज्ञान में लेते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता ने कोल्हुई थाने की कमान छीन बृजमनगंज थाने की नई जिम्मेदारी दे दी ।वहीं कोल्हुई की थानेदारी संभालने उपनिरीक्षक यशवंत चौधरी को तैनात कर दिया। ज्ञात हो पहले भी थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह का थाना परिसर में महिला को थप्पड़ मारने ,जमीनी विवादों में गलत कार्रवाई करनें जैसे गंभीर शिकायत एसपी तक पहुंच चुका था ।वहीं मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिसकर्मियों के गलतियों से उपजे विवाद से नाराज एसपी ने कोल्हुई थाने से देवेंद्र सिंह को हटा दिया।
Comments
Post a Comment