माॅ के पट खुलते ही जयकारें के बीच श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना माँ अम्बे का पट खुलते ही जयकारों के बीच भक्तो ने किया दर्शन
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन
शारदीय नवरात्रि के पवित्र पर्व पर आस्था श्रद्धा से मंदिरों व शक्तिपीठों की दर्शन कर सुखमय जीवन की कामना की गयी| मंगलवार को देर शाम मे लक्ष्मीपुर कस्बे मे स्थित दुर्गा मंदिर पर वैदिक मंत्रोंचार के बीच विधि- विधान से पूजा अर्चना कर भक्तों ने पं०नर्वेदेशवर त्रिपाठी के मंत्रोंचार के बीच नवरात्रि के मूल नक्षत्र मे मां अम्बे का पट खोला गया| पट खुलते ही जयकारों से पूरा पंडाल गुंजयमान रहा| महिलाएं व पुरूष माता रानी के दर्शन कर कपूर- धूप अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की गयी| नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजन 53 वां वर्ष है| हलाकि कोविड व लाकडाउन के कारण आयोजिन में उहापोह की स्थिति बनी रही, फिर भी समिति ने शासन के एडवाइजरी के मुताबिक प्रबन्धन कर सोशल डिस्टेंसिंग, भीड पर नियन्त्रण आदि का पालन करते हुए बैनर लगाकर निर्देशो का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे है| मंदिर पंडाल में कन्हैया लाल मद्धेशिया, सन्नी पाण्डेय, राजन पाण्डेय, रमेश मद्धेशिया, रामगोविन्द जायसवाल, विंध्याचल अग्रहरि, इन्द्रप्रताप, मुरली मनोहर, चन्द्रप्रकाश मिश्र, विक्की रौनियार, जग्गू प्रसाद चौरसिया, राममिलन मद्धेशिया, नीरज, मोनछ सलील , सहित भारी तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे|
Comments
Post a Comment