कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
उपनगर कोल्हुई बाजार में एक क्लीनिक से एक मोटर साईकिल चोर उठा ले गया। जिसको ले जाते हुए का दृश्य कैमरे में कैद है।
उक्त जानकारी की तहरीर करैला अजगरहा निवासी हिमांशु गुप्ता ने कोल्हुई पुलिस को देते हुए बताया कि मोटर साईकिल उसके भाई के नाम से पंजीकृत है।रोज की भांति एक
क्लीनिक के सामने खड़ी करके बगल में एक किराने की दुकान में काम करने चला गया। बीच में जब उधर निगाह उठाई तो मोटर साईकिल गायब थी। काफी खोज बीन करने पर जब नहीं मिली । तो चिकित्सक के सी सी कैमरे की निगरानी करने पर मोटर साईकिल चोर को ले जाते हुए देखा गया। तहरीर पाकर कोल्हुई पुलिस खोज बीन में लग गई ।समाचार लिखे जानें तक मोटर साईकिल का पता नही चल सका ।
Comments
Post a Comment