संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत विकासखंड बृजमनगंज के ग्राम सभा खारवा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल की अध्यक्षता में चौपाल लगाया गया। चौपाल में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला मंत्री हृदय उपाध्याय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित को लेकर सरकार गंभीर है। किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाएं सरकार ने संचालित की है। जिसका लाभ प्रत्येक किसानों को मिला रहा है। इस दौरान हकीक बैजनाथ सिंह राज नारायण सिंह पारसनाथ रामसेवक फजलुर्रहमान रियाजुल्लाह निजामुद्दीन इंतजार अहमद हकीकुल्लाह अनरुल्लाह सगीर दिनेश पाण्डेय जाफर अली महबूब खान मोहम्मद हुसैन किताबुल्लाह केदार प्रसाद गयासुद्दीन रामधनी हरिराम अमीरुद्दीन आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment