लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
कृषि विधेयक 2020 को काला कानून करार देते हुए दिल्ली बार्डर पर आन्दोलित किसानों के आहृवान पर भारतीय किसान यूनियन महराजगंज दर्शाया रेल रोको आंदोलन को लेकर स्थानीय प्रशासन व रेल प्रशासन काफी चौकस व मुस्तैद रहा। रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी सहित स्थानीय लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी के लोग पूरी तरह से मुस्तैद रहे।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के अमहवां पर भाकियू के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द साहनी को उनके आवास पर सोमवार को सुबह उपजिलाधिकारी फरेन्दा अभय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर सत्येन्द्र कुमार राय मयफोर्स पहुंच कर भाकियू के नेताओं से वार्ता किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र साहनी ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी फरेन्दा अभय कुमार गुप्ता को सौंपा। मांगों में प्रमुख रूप से संवर्धन एवं शक्तिकरण विधेयक को, सशक्तिकरण व संरक्षण करार विधेयक , आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के उपर आंदोलन के दौरान लगे फर्जी मुकदमे वापस लेने लखीमखीरी में आंदोलनकारी किसानों को हत्या में संलिप्त मंत्री को बर्खास्त आदि है। जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द साहनी ने कहा कि सरकार उक्त तीनो विधेयकों को वापस लेते हुए सबकी राय से किसानों के हितार्थ कानछन बनाया जाय।
Comments
Post a Comment