लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के पैसिया ललाइन चौराहे पर शारदीय नवरात्रि पर शनिवार को भगवती जागरण का आयोजन है। कार्यक्रम के पूर्व सभी देवी देवताओं की वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी। मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी रमेश मद्धेशिया सपत्नी शालिनी मद्धेशिया ने माता ज्वाला देवी आहृवान कर आराधना की गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायक दीपक सिंह ने गणेश वंदना से की। गायक प्रशांत विश्वकर्मा ने अपने भजनों में मईया के पांव पैजनिया....,चलो बुलावा आया है मईया ने बुलाया है......,तुने मुझे बुलाया शेरे वालिये......., निमिया के डाढ़ मईया.......की प्रस्तुती पर खूब तालियां बजीं। गायिका रोशनी सरगम ने अपनी भजनों में निक लागे मईया की सुरतियां..., झूला झूले झूलनिया मईया, देवों में देव हजार है बजरंग बली का क्या कहना.... आदि की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान भाजपा नेता अशोक जायसवाल, व्यापारी नेता रमेश चन्द मद्धेशिया, श्रीनरायन , चन्द्र प्रकाश मिश्र, सूरज प्रकाश आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment