लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता
कोल्हुई थाना क्षेत्र निवासी रंभा देवी पत्नी सुनीब उम्र 40 वर्ष की सोमवार की रात में जहरी सर्प के दंश से हालक खराब हो गई।स्वजन आनन फानन में सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।सोमवार की रात रंभा अपने बगल के मकान पर जा रही थी रास्ते में एक जहरीला सर्प बैठा था।उसी दौरान महिला के पैर में डंक मार दिया हालत खराब हो गई थी।वही स्वजन रो-रो कर बेहाल है।
Comments
Post a Comment