संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत फरेंदा मार्ग पर बाइक सवार उचक्कों द्वारा एक युवक की मोबाइल छीन कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में है। बताया जाता है कि युवक सड़क के किनारे अपनी मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान उचक्के उसकी मोबाइल छीन कर फरार हो गए। आए दिन हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत बना हुआ है।
बताते चले कि मोबाइल छिनैती हेतु उचक्कों के लिए बृजमनगंज थाना क्षेत्र सेफ जोन बन गया है। बृजमनगंज बहदुरी मार्ग एवं बृजमनगंज से फरेंदा मार्ग पर बीते महीनों में मिश्रौलिया निवासी एसएस मणि त्रिपाठी सहित दर्जन भर से ऊपर लोगों के मोबाइल छिनैती की घटना हो चुकी हैं। बताया जाता है कि छिनैती के शिकार लोगों द्वारा पुलिस को हर घटना पर सूचना भी दी गई। लेकिन कोई कार्यवाही न होने से उनके हाथ मायूसी ही लगी। जिससे उचक्कों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। जिसका उदाहरण है कि क्षेत्र के गांव महुलानी टोला लालजोत निवासी निवासी आकाश नामक एक युवक बीते सोमवार की देर शाम को फरेंदा मार्ग पर इसरीबर के पास अपनी मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन उचक्के पीछे से आए और आकाश की मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामला सज्ञान में नही है।
Comments
Post a Comment