संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला बनकटवा में स्थित ग्राम समाज के पोखरे की मछली मारने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौलिया के टोला बनकटवा में स्थित ग्राम समाज के पोखरे में बीते शनिवार को मछली मारने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। बताया जाता है कि एक पक्ष से कुछ लोग जाल लेकर पोखरे पर पहुंचे। तो दूसरे पक्ष के लोग इसका विरोध करने लगे। माहौल गर्म हो गया। सूचना पाते ही डायल 112 सहित हल्का पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतरजीत ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा नीलामी तक पोखरे की यथास्थिति बनाए रखने सहित पूरे प्रकरण की लिखित तहरीर बृजमनगंज पुलिस को दे दी गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है। पुलिस जांच में लगी हुई है।
Comments
Post a Comment