लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर आदिशक्ति पूजा समिति के तत्वावधान में शनिवार को रात्रि में भगवती जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमें आकर्षक झांकियां व भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान से मुख्य यजमान मनोज कुमार सपत्नी संयोजिता द्वारा किया गया। आयोजित जगरातें में मां ज्वाला देवी का आह्वान कर महाआरती का कार्यक्रम चला। कार्यक्रम के बतौर अतिथि पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा बुराई पर स्तरीय की जीत होती है। भगवान राम हम सभी के आराध्य हैं। जब जब दुष्टों का अत्याचार बढ़ा तब तब देवी किसी न किसी रूप में आकर दुष्टो का संहार किया है। अच्छा समाज तभी होगा जब हमारी सोच व चरित्र सही होगा। हमे सत्य, सामाजिकता व नैतिकता की सोच रखनी होगी तभी अच्छे समाज परिकल्पना होगी।
भगवती जागरण भजन गायक कुमार धीरज व गायिका मोना प्रियंका, अनीशा वर्मा व स्नेहा रावत द्वारा बेहतरीनभजनों की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के आयोजक मोहित जायसवाल ने अतिथियों व भजन गायकों को मां की चुनरी भेंट की। इस दौरान मनमोहक झांकियों में भगवान गणेश, नरसिंह अवतार, बजरंग बली, नन्दी के शिव-पार्वती व औघोडी, शेर पर सवार जगदम्बा भवानी की सवारी आदि की प्रस्तुति पर भक्ति में श्रद्धालु सराबोर रहें।
शनिवार को लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर भगवती जागरण में सर्वप्रथम गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं संकट हरने वाले को हनुमान कहते है.....,राम सियाराम। सियाराम जय जय राम... पर खुब वाहवाही बटोरी। गायक कुमार धीरज ने अपने भजनों के माध्यम से गया कि माता रानी की भक्ति करने से चेहरे पर नूर आता है.....,मेरी भईया का सजा दरबार है आज मेरे अंगने में हां आज मेरे अंगने में....,मां गुफा से बाहर आजा मां नवरात्रे में.....,तुने मुझे बुलाया शेरे वालिये.... पर जयकारों स पूरा पंडाल जयकारे से गुंजायमान रहा। भजन गायिकाओं में अनीशा वर्मा व स्नेहा रावत ने अपने भजनों में जय काली जय काली....,निमिया के बारे भईया झूले ली झेलनवा....,असो के नवरात्रि में मईया......., भक्ति में वह शक्ति दो मां .... आदि भजनो पर रात भर श्रद्धालु थिरकते रहे।
इस दौरान ग्राम प्रधान एकमा तजेन्द्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी, आयोजक मोहित जायसवाल, राकेश पाण्डेय उर्फ गुड्डू बाबा, ओमप्रकाश वर्मा, प्रहलाद रौनियार, विनोद मोदनवाल, मनोज मद्धेशिया, अक्षय कुमार, मनोज कन्नौजिया, पवन गुप्ता, रामबेलास पाण्डेय, गुड्डू खान, संदीप, सद्दाम, अभिषेक, धर्मेन्द्र चौरसिया, जितेन्द्र गौड़ सहित समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment