मोहनापुर से सरोज जायसवाल
मंगलवार को दोपहर बहोरपुर उर्फ मोहनपुर में ईद मिलाद उन नवी के रैली में श्री श्री महा काल समिति के द्वारा पानी, औऱ हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया।वही महा काल के भक्तो ने सभी को मुबारकबाद देते हुए भाई चारे की एक मिशाल पेश किया।समिति ने ईद मिलाद उन नवी की सभी मुस्लिम भाईयों को सुभकामना देते हए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।इस दौरान हरदेव जयसवाल,सन्तोष जयसवाल, सरोज जयसवाल ,सन्तोष कनोजिया, परसुराम,विपिन,अनुराग रमेश,
विकाश, सगंम,आकाश चोरशिया सहित वसकिनाथ मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment