संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय संविधान दिवस एवं आमआदमी पार्टी के नवें स्थापना दिवस के सुअवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी फरेन्दा में विधानसभा 315 फरेन्दा के अध्यक्ष/ प्रभारी भगवान दत्त पान्डेय के नेतृत्व में पार्टी का नौ बर्षो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा किया गया क्रांतिकारी परिवर्तन के विकास को रेखान्कित करते हुए 41 कम्बल वितरण किया गया! इस दौरान श्रवण कुमार सिंह, राजेन्द्र भारती, राजेश पान्डे, अब्दुल वहीं, प्रमोद, दीपक, शैलेष,भोला पासवान, बैजनाथ भारती राहुल सिंह, श्री मती सरिता तिवारी, सोनू अहमद भगवान दास,संजय गौतम, इन्साफ अली,वाहिद अली,सन्दीप गुप्ता, अशोक, बी डी सी,राम प्रीत,गिरिजेश चौहान,विशाल शर्मा,राम बचन मौर्या, बलराम, सरस्वती देवी,दु:खना देवी , दीपक चौरसिया ,सुनीता वर्मा, रोहित रन्जन,भानमती देवी, सरोज, झिनका ,रीता,कमलावती आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!