Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार अधेड़ की मौत

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज क्षेत्र में कोमल चौराहे के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आने से सायकिल सवार अधेड़ घयाल हो गया। जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज लाया गया। बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है।

प्री प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण मुहैया कराना ही लक्ष्य,खंड शिक्षाधिकारी हेमंत मिश्र

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर क्षेत्र के 128 परिषदीय विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग ने प्री प्राइमरी के नौनिहाल बच्चों को स्कूल, शिक्षकों और सहपाठियों के करीब लाने के लिए ‘स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर हेमन्त कुमार मिश्र ने किया। भारत सरकार नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ईसीसीई प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।प्री-प्राइमरी एजुकेशन के प्रावधानों पर आधारित यह कार्यक्रम आगामी स्कूलों में शुरू किया जाएगा।योजना के तहत क्षेत्र शिक्षकों को  प्रशिक्षित कर उनकी क्षमता में निखार लाया जाएगा।  जिसमें प्री प्राइमरी व कक्षा 1 व 2 के बच्चों को प्रभावी शिक्षण के गुण प्रशिक्षको द्वारा स्कूल की तैयारी रेडिनश दो दिवसीय प्रशिक्षण हृदेश द्विवेदी, मनोज उपाध्याय, चन्द्रप्रकाश, प्रकाशा चन्द, रामदेव  शुक्ल, संदीप सिंह।द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताए। गए अपने सम्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमन्त कुमार मिश्र ने बताया कि लगभग डेढ़ साल से बच्चे विद्यालयों से दूर हैं। इस कारण बच्चों में कक्षाओं में पढ़ाई, नए सहपाठ...

नहर‌ में डूबने से युवक की मौत,शौंच करने गया था युवक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटकम्हरिया टोला पतरियहवा के पूरब सरयू नहर के पास शुक्रवार को शाम एक व्यक्ति नहर के पास गया था। जो पानी में फिसलकर गिर गया। युवक गहरे पानी में चला गया। जिसकी डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुरन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज  दिया। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम कोट कम्हरिया टोला पतिरिहवां निवासी विजयनाथ (40) वर्ष पुत्र बेचन शुक्रवार को गांव के पूरब निर्माणाधीन सरजू नहर की तरफ शौंच करने गया था। जो पानी फिसल कर गिर गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया। शनिवार को सुबह परिजन व ग्रामीणों ने काफी तलाश के घंटो  ग्रामीणों व मछुआरों के अथक प्रयास के बाद पानी से शव को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया‌।इस संदर्भ थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया मृतक के पिता बेचन की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पीएम भेजा गया है।

आगजनी में दो दुकानों का सामान जलकर राख एक युवक झुलसा, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर चौराहे पर शनिवार की रात अचानक आग लगने से दो दुकानों में रखा हजारो रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में एक युवक भी गंभीर रूप से झुलस गया जिसको इलाज के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पोखरभिंडा निवासी राजेन्द्र यादव की बहोरपुर चौराहे पर फल का गोदाम है। बताया जाता है कि रात को अचानक उसके फल के गोदाम में आग लग गया। राजेन्द्र यादव (38) भी गोदाम में सोया हुआ था आग से वह भी गंभीर रूप से झुलस गया। उसने किसी तरह से गोदाम से निकलकर जान बचाई। गोदाम के बगल में ही ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली निवासी लक्ष्मण प्रसाद की बीज भंडार की दुकान है आग से उसके भी दुकान का सामान जलकर राख हो गया। दोनों दुकानों में लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान जल गया। घायल राजेंद्र यादव को परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी बनकटी में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है एनसीआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

सोनवल में अकीदत के साथ मांगी गयी दुआए

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवल मे सूफी संत जियाउल्लाह खाँ के मजार पर  सलाना उसॆ अकीदत,ऐहतराम, अमन-चैन, समाजिक समरसता व देश के खुशहाली के लिए सभी सम्प्रदाय के लोगो ने चादर चढाकर दुआए मांगी। शनिवार गागर पोशी, चादर पोशी व फूल पोशी कर फातेंहा पढकर रस्म अदा की गयी।  महिला कव्वाल अनीशा व असलम कव्वाल सहित  कव्वाली साथी कलाकारों पूरी रात शमां बांधे रहे। स्थानीय मुबारक खाँ, तबरेज आलम, तवारक,,  रहमत गुफरान, हकीकुल्लाह, नुरूल्लाह, राजेन्द्र, परवेज, तबरेज , कलीमु्ल्लाह, सहित क्षेत्र के तमाम  लोग मौजूद रहे।

सांकेतिक रैली निकाल छात्रों ने की अपहृत सहपाठियों के बरामदगी की मांग-बीतने वाला है पखवारा अब तक नही हुई बरामदगी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना कस्बा कोल्हुई निवासी(भाई-बहन) कक्षा चार की छात्रा सिद्रा एवं कक्षा एक के छात्र अहमद का बीते 17 नवम्बर को घर से स्कूल जाते समय रास्ते मे ही हुए अपहरण की घटना में अबतक बरामदगी न होने से क्षेत्र के मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां में पढ़ने वाले उनके सहपाठी छात्र काफी आहत हैं। सोमवार को मदर मरियम ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने अपहृत हुए अपने दोनों सहपाठियों की बरामदगी जल्द से जल्द करने की मांग को लेकर सांकेतिक रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से निकल कर विभिन्न स्थानों तक होकर गुजरी। इस दौरान विद्यालय की निर्देशिका डॉ मीना अधमी,प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी,प्रधानाध्यापिका डॉ गुंजन अरोरा,कोर्डिनेटर अमित,आदर्श,रितेश,अवंतिका,आदि मौजूद रहे।

30 नवम्बर को होने वाली ट्रैक्टर रैली स्थगित-हृदय उपाध्याय

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय किसानों के हित मे सरकार द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं से जनपद महराजगंज के किसानों को जागरूक करने के मद्देनजर 30 नवम्बर को होने वाली ट्रैक्टर रैली को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। उक्त आशय की जानकारी ट्रैक्टर रैली के जिला संयोजक हृदय उपाध्याय ने दी है। श्री उपाध्याय प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जनपद में ट्रैक्टर रैली के लिए  पुनः तिथि निर्धारित की जाएगी।

30 नवम्बर को होने वाली ट्रैक्टर रैली स्थगित।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय किसानों के हित मे सरकार द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं से जनपद महराजगंज के किसानों को जागरूक करने के मद्देनजर 30 नवम्बर को होने वाली ट्रैक्टर रैली को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। उक्त आशय की जानकारी ट्रैक्टर रैली के जिला संयोजक हृदय उपाध्याय ने दी है। श्री उपाध्याय प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जनपद में ट्रैक्टर रैली के लिए  पुनः तिथि निर्धारित की जाएगी।

वाहन की ठोकर से गौवंशीय पशु घयाल,ग्राम प्रधान एवं सचिव ने कराया इलाज

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा बहदुरी बाजार में वाहन की ठोकर से एक छुट्टा गौवंशीय पशु घयाल हो गया। पशु रोड के किनारे तड़प रहा था। जिसपर ग्राम प्रधान समसुज्जोहा एवं सचिव रामपाल यादव की नजर पड़ी। सभी ने चिकित्सक को बुला कर उक्त घयाल पशु का इलाज करवाया।

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत-दूसरा घयाल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज के फरेंदा रोड पर बनगढिया पुल के पास बीती देर रात मार्ग दुर्घटना में बुलेट सवार दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मेडिकल कालेज पहुंचते ही घयाल बबलू कन्नौजिया निवासी डोमरा थाना पनियरा नामक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में घयाल दूसरे युवक विवेक निवासी कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर का इलाज चल रहा है और हालत गम्भीर बनी हुई है। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बनगढिया पुल के पास बीती रात मार्ग दुघटना में बुलेट सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। वाहन को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा अभी तक कोई तहरीर या सूचना नही मिली है। मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

पार्टी की स्थापना दिवस पर आप नेता ने किया कम्बल वितरित

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय संविधान दिवस एवं आमआदमी पार्टी के नवें स्थापना दिवस के सुअवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी फरेन्दा में विधानसभा 315 फरेन्दा के अध्यक्ष/ प्रभारी भगवान दत्त पान्डेय के नेतृत्व में पार्टी का नौ बर्षो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा किया गया क्रांतिकारी परिवर्तन के विकास को रेखान्कित करते हुए 41 कम्बल वितरण किया गया! इस दौरान श्रवण कुमार सिंह, राजेन्द्र भारती, राजेश पान्डे, अब्दुल वहीं, प्रमोद, दीपक, शैलेष,भोला पासवान, बैजनाथ भारती राहुल सिंह, श्री मती सरिता तिवारी, सोनू अहमद भगवान दास,संजय गौतम, इन्साफ अली,वाहिद अली,सन्दीप गुप्ता, अशोक, बी डी सी,राम प्रीत,गिरिजेश चौहान,विशाल शर्मा,राम बचन मौर्या, बलराम, सरस्वती देवी,दु:खना देवी , दीपक चौरसिया ,सुनीता वर्मा, रोहित रन्जन,भानमती देवी, सरोज, झिनका ,रीता,कमलावती आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

थाना रोड की नाली जाम,सड़क पर बह रहा है गंदा पानी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में थाना रोड पर बनी नाली समय पर सफाई न होने से जाम हो गई है। नाली का गंदा पानी सड़क के ऊपर होकर बह रहा है। जिससे लोगों को दुश्वारियां हो रही है। और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

बृजमनगंज में अंडरपास के पास मिला नवजात शिशु का शव,पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के लेदवा अंडरपास के समीप गुरुवार की शाम को एक गड्ढे में नवजात शिशु का शव देखा गया। शिशु का शव कागज के गत्ते में पड़ा हुआ था। यह खबर जंगल मे आग की तरह पूरे पूरे क्षेत्र में फैल गई। मौके पर लोगों की भींड़ लग गई। मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को लेदवा अंडरपास के समीप गड्ढे से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ हुआ। जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है।

प्रतिज्ञा पर्ची को लेकर कांग्रेस नेता अनवर अली व प्रेम शंकर पाण्डेंय ने निकाली रैली

रूद्रपुर शिवनाथ से श्रीनरायन गुप्ता कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा जनता के नाम जनसंदेश को लेकर कांग्रेस नेता अनवर अली व प्रेमशंकर पाण्डेंय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लक्ष्मीपुर ब्लाक के रूद्रपुर शिवनाथ सहित दर्जनों गांव में प्रतिज्ञा पर्ची बाटकर आम जनमानस में लोगो को महगाई सहित मौजूदा सरकार के अनेक विफलताओ  से रूबरू कराया।और जनता से कांग्रेस के नितियों को बताया कहा देश में यही मात्र एक पार्टी विकल्प है।जिला पंचायत सदस्य रफीक जिला पंचायत,हसरत अली,मुख्तार अली,अब्दुल रमजान,मो०शोयब,शाकिर अली,मशहूर आलम खान,फिरोज अहमद,आजाद आदि लोग मौजूद रहे

प्रतिज्ञा पर्ची को लेकर कांग्रेस ने दर्जनों गांवो में निकाली पद यात्रा लक्ष्मीपुर-ब्लाक में कांग्रेस प्रतिज्ञा पर्ची बांट भरी हुकांर

ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा जनता के नाम जनसंदेश को लेकर कांग्रेस नेता विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लक्ष्मीपुर ब्लाक के दर्जनों गांव में प्रतिज्ञा पर्जी बांटकर आम जनमानस में नया जोश भरा और लोगो को महगाई सहित मौजूदा सरकार के अनेक विफलताओ  से रूबरू कराया।और जनता से कांग्रेस के नितियों को बताया कहा देश में यही मात्र एक पार्टी विकल्प है। मंगलवार को कांग्रेस नेता विजय सिंह ऐडवोकेट द्वारा यात्रा की शुरूआत ललाइन पैसिया से होते हुए सोनवल,कटाईकोट मदरहना,सिसवनिया,राजधानी,राज मंदिर खुर्द,मदरहा ककटही,हरैया,बेलवा खुर्द,थरौली बुजुर्ग,सिंहपुर थरौली,गजपती,देवपुर,बोकवा,परसा पाण्डेंय होते हुए मोहनापुर पहुंच एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का किसान खाद बीज बिजली महगी डीजल के लिए परेसान है।जहां कांग्रेश की प्रतिज्ञा रैली आम जनमानस को नई राह दिखाने का एक अभियान है।इस दौरान जिला महासचिव राजन शुक्ला, छोटन प्रसाद गुप्ता,मकसूद,लल्लन प्रसाद चौरसिया,शिवानंद मिश्रा,मोहम्मद उमर,घनश्याम मिश्रा,बबलू कनौजिया, बीनू चौधरी,सुधाकर चौ...

युवा शक्ति संगठन ने गरीब लड़की की शादी में किया मदद

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता युवा शाक्ति युवा संगठन के द्धारा ग्राम सभा पिपरा परसौनी में गरीब लडकी की शादी मे संगठन के द्धारा गरीब भाई नसरुदीन को 8000/-नगद व 250 पत्तल 400 गिलास और 18 किलो मिठाई व 2 किलो नमकीन मसाला दिया संगठन के सदस्य  श्रीनारायण गुप्ता,जितेन्द्र त्रिपाठी,धर्मेन्द कशौधन,शिवचन्द पासवान,शेषमन चौधरी,समसूदीन अन्सारी,सनोज धारियां,मशहूर खान,शाकिर अली,दिलीप चौधरी,सुनील गुप्ता,प्रदीप सहानी,रामअवतार,धुरहू पासवान,रमेश बिल्डीग ,राजेश पासवान,विकाश पासवान,मोनू धारियां,राकेश यादव,ग्राम सभा पिपरा प्रधानप्रतिनिधि दिनेश यादव, भी मौजूद रहे ।

प्रदर्शनी से निखरती है प्रतिभा-प्रबंधक ई.समीर अधमी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां कोल्हुई में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे छात्रों द्वारा बीक्स एंड क्लॉज ऑफ बर्ड्स,मीन्स ऑफ ट्रांसपोर्ट,हैंड पम्प,वाटर इंडिकेटर,स्टिल हाउस,लाइफ ऑफ सिल्कवर्म वैक्यूम क्लीनर,इलेक्ट्रिक लैम्प,क्रॉप प्रोडक्शन,इलेक्ट्रिक सायकिल,ऑटोमैटिक विकल बैरियर,रोड सेप्टी मॉडल आदि प्रोजेक्ट बनाए गए। विद्यालय की निदेशिका डॉ मीना अधमी ने सभी छात्रों को 100 रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं दक्षता प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ई.समीर अधमी ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी से छात्रों की प्रतिभा ने निखार आता है। इस दौरान प्रधानाचार्य गुंजन अरोरा ऋचा मिश्रा सपना राय अमित अग्रवाल अक्सर खान मो.तालिब अंशिका चौधरी मो.सैफ सबा अंजुम हमदान खान मो.आसिफ हिमांशू सफिया खातून आदि रहे।

सर्पदंश से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार को दिया गया 2 लाख का चेक

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट   भारतीय स्टेट बैंक के कोल्हुई  शाखा में  गुरुवार को पूर्व में सर्पदंश से हुयी मौत के एक वारिस को दिया गया दो लाख का चेक। मालूम हो कि रामबहादुर विश्वकर्मा के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का एक ग्राहक सेवा केंद्र  हरैया पंडित में चलाया जाता है। जिसमें सुनीता देवी पत्नी महेंद्र नें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना  के तहत 330/ रूपया वार्षिक की दर से बीमा करवायी थी । जिसकी सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी। सुनीता देवी के वारिस महेंद्र को  रिश्क कवर करते हुए बीमित धनराशि 200000/ दो लाख रुपए भारतीय स्टेट  बैंक की तरफ से शाखा प्रबन्धक राजेश कुमार रावत ,NBC जीरोमास प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर मो० इरसाद,, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आनन्द कुमार पाण्डेय एवं फिल्ड आफिसर सनोज पाण्डेय ‌के द्वारा चेक प्रदान किया गया। इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक राजेश कुमार रावत और आनन्द पांडेय के द्वारा अन्य सभी उपस्थित ग्राहकों को PMSBY, PMJJBY, PMAPY, के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रामबहादुर ...

त्रिस्तरीय कमेटी जांच रिपोर्ट व पुलिस के समझाने बाद भी नही माने धरनारत ग्रामीण धरना जारी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर में कथित अनियमितता को लेकर ओमप्रकाश चौरसिया द्वारा  सोमवार से चलने वाला  अनिश्चितकालीन धरना त्रिस्त्रीय जांच कमेटी के रिपोर्ट के बाद नही माने ग्रामीण तिसरे दिन भी चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना जारी रखे हालांकि लक्ष्मीपुर बीडीओ ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच टीम द्वारा जांच किया गया है। दोपहर में धरनारत से वार्ता करने ब्लाक के अधिकारियों सहित लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार राय ने मौके पर समझाने-बुझाने का प्रयास किया।पर धरनारत अपनी मांगों पर अड़े रहे।

बेलौही व पिपरा में चार सौ रुपये बोरी बिक रही यूरिया खाद जिम्मेदार अनजान

4 बजे खुल जाती हैं खाद की दुकानें तस्करों की लग जाती है भीड़ किसानों के पहुंचने पर खाद न होनें का रोया जाता है रोना 400 देनें पर मिल जाती है यूरिया सीमा पार नेपाल में पहुंचते ही 800 से 1000 रुपपे बोरी हो जाती है कीमत कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी  कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलौही व पिपरा बाजार में खाद की दुकान से इन दिनों खाद की तस्करी जोरों पर है। सूत्रों की मानें तो दुकानें भोर में ही खुल जाती है। और तस्कर 400 रुपये बोरी खाद ले जाकर सीमा क्षेत्र के राजमन्दिर बुड़वा,सोनपिपरी,खैरा आदि घाटों से उस पार आसानी से कर देते है। जहां पर 800 से लेकर 1000 रुपये कीमत हो जाती है। जिससे अच्छी खासी आय हो जाती है। और दुकानदार को भी मोटी रकम मिल जाती है जिसके कारण किसानों को खाद देनें में आनाकानी की जाती है। एक पिड़ित किसान के द्वारा नाम न छापने की सर्त पर बताया गया कि बेलौही व पिपरा में स्थित खाद की दुकानें भोर में ही खुल जाती है। जहां से तस्कर बधे/बधाये रेट 400 रुपये बोरी की दर से ले जाते हैं। इसके बाद दुकान बन्द कर दिया जाता है। सुबह में जब दुकानें खुलती हैं और किसान अपनें प्रयोग के लिये खाद लेनें...

अतिक्रमण से तिराहे पर लगता है जाम राहगीर परेशान

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार के लोटन तिराहे पर इस समय आने जाने वाले जाम की स्थिति से जूझ रहे है। जिसका मुख्य कारण रोड़ के दोनों तरफ का अतिक्रमण बताया जा रहा है। जिसके कारण लोग जाम में फंसकर घंटो परेशान हो जाते है। एक तरफ जहां टेम्पो चालक अपना स्टैंड कायम कर रखे है तो वही दूसरी तरफ ठेले वाले भी रोड़ पर कब्जा जमाये हुये है।

लक्ष्मीपुर ब्लाक के पांच ग्रांम पंचायतों में कोटे के दुकान का चयन आज

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता स्थानीय विकास खंड क्षेत्र में पांच ग्रांम पंचायतों में बुधवार को कोटे के दुकान का चयन आज किया जाएगा।जिला सांख्यिकीय अधिकारी अजय यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में आज लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्रांम पंचायत जंगल गुलरिहां में अन्य पिछड़ा वर्ग मुकेश कुमार सिंह व सर्वजीत गुप्ता,एकमा में महिला वर्ग एडीओ पंचायत नाजिर अली व ग्रांम पंचायत अधिकारी प्रमोद यादव,मुड़ेहरा में अनुसूचित वर्ग का प्रमोद यादव व ग्रांम विकास अधिकारी विनोद वर्मा,रजापुर में अन्य पिछड़ा वर्ग  विवेकानंद राय,राजेन्द्र चौधरी,देवपुर में  पूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है।जहां ग्राम विकास अधिकारी,पवन कुमार सिंह व  विवेक कुमार मौजूद रहेगे।बीडीओ लक्ष्मीपुर राजेश लाल श्रीवास्तवा ने बताया कि चयन में महिला आजीविका मिशन को बरियता दिया जाएगा।इनके न मिलने पर किसी अन्य का चयन किया जाएगा।

देवदह के धरती पर पहुंच डीएम ने पर्यटन की संभानाओ को तलाशा,दिया आवश्यक निर्देश

विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट महराजगंज डीएम सत्येन्द्र कुमार सोमवार की सांय बनरसिंहा कला पहुंचकर भगवान गौतम बुद्ध से जुड़ी अनेक स्थलो का बारीकी से अवलोकन किया।और ग्राम प्रधान अमित सिंह और ग्रामीणों के साथ स्तूप और टीले का गहन निरीक्षण किया।ततपश्चात ग्रांम प्रधान अमित सिंह के साथ गुलरिहा जंगल तक गए।जहां इस क्षेत्र में पर्ययटन की संभावनाओ की तलाश किया। उन्होंने जंगल की सड़क के आगे न बनने का कारण ग्रामीणों से जाना।जिसपर प्रधान अमित सिंह ने बताया कि यह जंगल वन्य जीव प्रभाग का है। टीले का निरीक्षण करने उन्होंने उस तालाब का निरीक्षण किया जो काफी विशालकाय क्षेत्र में फैला है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।दर्जनो कूंऐ देख जिलाधिकारी दंग रह गए। उन्होंने ग्राम प्रधान अमित सिंह के साथ अनेक जानकारियां लिया। गांव को स्वच्छ रखने और शौचालय ,आवास ,पिच, अवैध खनन, अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

करंट लगने से 8 वर्षीय बालक झुलसा हालत गंभीर

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम खड़खोड़ी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बालक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा खड़खोड़ी निवासी मसीहुद्दीन का 8 वर्षीय पुत्र मैनुद्दीन अपने घर के बगल में छत पर  खेल रहा था कि अचानक ऊपर से जा रहे हाईटेंशन के तार की जद में आ गया जिससे वह झुलस कर घायल हो गया सूचना पाकर पहुंचे परिजन स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

देवदह बनरसिहा कला में डीएम ने दौरा कर पर्यटन की संभानाओ को तलाशा, जाना टीले हकीकत

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार की सांय पांच बजे बनरसिंहा कला पहुंचकर भगवान गौतम बुद्ध और योगमाया की प्रतिमा को देखा।और ग्राम प्रधान अमित सिंह और ग्रामीणों के साथ स्तूप और टीले का गहन निरीक्षण किया।ततपश्चात ग्रांम प्रधान अमित सिंह के साथ गुलरिहा जंगल तक गए।जहां इस क्षेत्र में पर्ययटन की संभावनाओ की तलाश किया। उन्होंने जंगल की सड़क के आगे न बनने का कारण ग्रामीणों से जाना।जिसपर प्रधान अमित सिंह ने बताया कि यह जंगल वन्य जीव प्रभाग का है। टीले का निरीक्षण करने उन्होंने उस तालाब का निरीक्षण किया जो काफी विशालकाय क्षेत्र में फैला है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।दर्जनो कूंऐ देख जिलाधिकारी दंग रह गए। उन्होंने ग्राम प्रधान अमित सिंह के साथ अनेक जानकारियां लिया। गांव को स्वच्छ रखने और शौचालय ,आवास ,पिच, अवैध खनन, अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

भाजपा कार्यकर्ता समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव पूर्व कैबिनेट मंत्री के सामने सपा में शामिल हो करेंगे सदस्यता ग्रहण

आर्यन जायसवाल, महराजगंज जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज निवासी अध्यक्ष युवा समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव कल अपने सहयोगियों के साथ समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल। कल दिनांक 15/11/2021 दिन सोमवार को फरेंदा में पहली बार समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा का आगमन हो रहा है।जिसमे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके प्रथम आगमन की तैयारी में जोरों शोरों से लगे हुए है। इस मौके पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही है की बहुत से जनप्रतिनिधि,समाज सेवी,नेता अपने अपने पार्टियों के दामन को छोड़ सपा में शामिल होने की तैयारी में लगे है।जिसमे से एक नाम ऐसा सामने आ रहा है जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है।अध्यक्ष युवा समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव जो काफी समय से समाज में समाजसेवी के रूप कार्य करते आ रहे है साथ में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी है। पंकज श्रीवास्तव से हुई बातचीत में उन्होंने बताया की मैं भाजपा से काफी लंबे समय से जुड़ा हूं इस सरकार में बढ़ती मंगाई,अच्छे कार्यकर्ताओ की अनदेखी,भाजपा की माध्यम वर्गीय जनता के प्रति सौतेला व्यवहार,बेरोजगारी और  उनके गलत नीतियों को देखते हुए ...

सफाईकर्मी संघ ने ग्राम प्रधान पर अभद्रता का आरोप लगा किया,प्रदर्शनछठ पूजा में सफाई नही करने का सफाईकर्मियों पर ग्रामीणो का आरोप

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर सफाईकर्मी संघ ने शनिवार को ग्राम प्रधान पर अभद्रता का आरोप लगाकर ब्लाक गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।जहां किसी तरह से समझा कर मामले को शांत कराया गया।वहीं ग्रामीणों का आरोप है सफाईकर्मी अपना दायित्व का निर्वहन नहीं करने की बात कही छठ पूजा के मद्देनजर घाटों के सफाई न होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान योगेन्द्र साहनी से शिकायत की। जिस पर ग्राम प्रधान ने उक्त गांव में तैनात सफाईकर्मियों से बात कि तो सफाईकर्मी ने बताया कि हथियागढ़ में रोस्टर लगा है। ग्राम प्रधान ने छठ पूजा का हवाला दिया। ग्राम प्रधान ने काम को लेकर कहना सफाईकर्मियों में नागवार लगा। जिसको लेकर सफाईकर्मियों ने अपने संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार गौड़ के नेतृत्व में शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर आंदोलन करते हुए ग्राम प्रधान व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।इस संदर्भ में ग्राम प्रधान योगेन्द्र साहनी ने छठ पूजा को लेकर सफाई करने के लिए पूछा था, जबकि मैं दिहाड़ी मजदूर लगाकर घाट की साफ-सफाई कराया। काम न करने को लेकर तूल दिया जा रहा है। ए...

कांग्रेस नेता पहुंचे पीड़ित के घर, सीआईडी जांच की मांग

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेशपुर मेहदिया मे शनिवार को कांग्रेस नेता विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस जनों के साथ मृतक विश्वनाथ गिरी के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया।इस दौरान मृतक के पिता महेन्द्र गिरी को सांत्वना दिया और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से दो मिनट मौन होकर प्रार्थना किया।वही कांग्रेस नेता विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि इस घटना के मामले की सीआईडी जांच कराने की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।इस दौरान राजन शुक्ल, बबलू तिवारी, हरिराम मौर्य, विजय भारती, चन्द्रिका चौधरी, जीतबहादुर गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां में बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर के दंत चिकित्सक डॉ शुभव गुलाटी रहे। जिन्होंने छात्र छात्राओं के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया।  मिली जानकारी के अनुसार मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर शनिवार को विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डॉ शुभव गुलाटी ने छात्रों के प्रोजेक्ट का अवलोकन कर शिक्षा के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने दांतों की सुरक्षा एवं रोगों से बचाव के तमाम टिप्स भी दिए। विद्यालय में खेल कूद का भी आयोजन हुआ। जिसमें प्ले ग्रुप के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका डॉ मीना अधमी ने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए विद्यालय सदैव ततपर है। इस दौरान प्रबंधक ई.समीर अधमी प्रधानाच...

पराली जलाने से बचे किसान-जिला कृषि अधिकारी,वेस्ट डी कम्पोजर के इस्तेमाल कर पराली गल कर कृषि उपज में सहायक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता किसान कल्याण मिशन के तहत लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा ग्राम सचिवालय पर कृषि पाठशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल सिंह ने किया। कृषि पाठशाला में बतौर मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी हिमाचल सोनकर ने कहा कि पराली जलाने के बजाय किसान वेस्ट डी कम्पोंजर को प्रयोग कर पुआल सड़कर कृषि उपज में सहायक है। किसान कृषि विशेषज्ञों व सोधित बीज का प्रयोग कर अच्छी उपज पैदा कर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। इस दौरान मौजूद पांच दर्जन किसानों वेस्ट डी कम्पोंजर दवा का भी नि:शुल्क वितरित किया गया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्पणा पाण्डेय, अश्वनी शर्मा, रामराज, पप्पू पाण्डेय, बबलू यादव, ईश्वर वर्मा, रामप्रीत, सुड्डू खान, सद्दाम, संदीप अग्रहरि, महेन्द्र अग्रहरि, प्रकाश, दुर्गा प्रसाद, सुनील यादव आदि किसान मौजूद रहे।

परमहंस बालिका इंटर कालेज से निकाली गयी तिंरगा यात्रा

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट उपनगर कोल्हुई बाजार में शुक्रवार को श्रीराम परमहंस बालिका इंटर कालेज एवम् सीमा जागरण मंच महराजगंज के तत्वधान में सीमा दर्शन एवम् राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली गयी l जिसके मुख्य अतिथि बरजीत सिंह  कमांडेंट एस एस बी 66वीं वाहिनी नौतनवा/ सिद्धार्थनगर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एवं अमर शहीद पूरन थापा  के बलिदान हेतु उनके परिवार के सदस्य को सम्मानित किया गया ।   देश के बीर शहीदों के सम्मान में शहीद सम्मान तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली गई। सीमा जागरण मंच के लोगों द्वारा शहीद सम्मान तिरंगा साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।शहीद सम्मान साइकिल यात्रा से पहले राम मिलन जायसवाल ने भारत माता की जय के उदघोषों के बीच छपवा तिराहे पर शहीद पूरन थापा के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस साइकिल रैली में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। रैली के दौरान रंग दे बसंती चोला, दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए जैसे देशभक्ति के गीतों के बीच निकाली गई ।साइकिल...

स्वच्छ पेयजल के लिए जल निगम ने किया सर्वे,

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता विकास खण्ड लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में हर घर नल हर घर जल के तहत स्वच्छ पेयजल जल मुहैया कराने के लिए जमीन कर सर्वे कर आर ओ प्लान सोलर पैनल के लिए जल निगम विभाग के पेयजल अधिकारी आशिफ , सेराज ,चकबन्दी लेखपाल अजय चौधरी , नवीन श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश ,जितेंन्द्र त्रिपाठी,बबलू चौधरी,धर्मेन्द्र विश्वकर्मा,नरेन्द्र वरुण,इन्दल सहानी,घनश्याम चौहान,गोरख मद्धेशिया सहित काफी लोग मौजूद रहे।

2021 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 को लगेगा,सुशील बशिष्ट

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  चंद्र ग्रहण का धार्मिक दृष्टि से खास महत्व है। इस ग्रहण को भारत समेत अमेरिका, उत्तरी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और पूर्वी एशिया के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा।भारतीय समयानुसार 19 नवंबर को चंद्रग्रहण सुबह 11 बजकर 34 मिनट में लगेगा और शाम को 5 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा। वृषभ राशि के स्वाम ग्रह शुक्र और कृतिका नक्षत्र के स्वामी ग्रह सूर्यदेव हैं। इस दौरान सूर्य और शुक्र से संबंधित राशियों पर चंद्र ग्रहण का ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। सूर्य ग्रहण के दौरान वृश्चिक और शुक्र धनु राशि पर संचार करेंगे। साल का आखिरी चंद्र ग्रहण तुला, कुंभ और मीन राशि वालों पर शुभ प्रभाव डालेगा। इस दौरान करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे। कारोबारियों को मुनाफा हो सकता है। साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ राशि पर लग रहा है। जिसके कारण इस राशि वालों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा सिंह, मेष और वृश्चिक राशि वालों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। इस दौरान आर्थ...

बकरी की शिकायत करना पड़ा महंगा, पिता पुत्री व बेटा घायल पिता की हालत चिंताजनक, रेफर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचलगढ़ टांगिया में खेत  में  गांव के एक व्यक्ति की आधा दर्जन बकरियों ने लगी सब्जी की खेती को खा लिया। जिससे सब्जी की खेती बर्बाद हो गयी। जिसकी शिकायत करने गयी पीड़ित की पुत्री को गाली देते हुए मारपीट पर अमादा हो गये। शिकायत नागवार लगा। जिसको लेकर गांव के आधा दर्जन महिला-पुरुष पीड़ित रामदास पुत्र झीनक को मारने-पीटने लगे। शोर सुनकर पीड़ित के पुत्र व पुत्री भी बचाव के लिए आ गये। जिससे पुत्र इन्द्रेश व पुत्री भी घायल हो गये। खुन्नस में पीड़ित रामदास (55) वर्ष को बुरी तरह पीट दिये। जिससे सिर, पीठ व पैर में काफी चोंटे आयी है। घायल रामदास को इलाज हेतु लक्ष्मीपुर सीएचसी में इलाज चल रहा था। घायल का हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिये।  इस बावत थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

ताला तोड़कर दो दुकानों में चोरी, डेढ़ लाख नगदी समेत लैपटाप गायब

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायान गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन निवासी नागेश्वर यादव के कपड़े की दुकान से 80 हजार नगदी व सुरेन्द्र के किराने के दुकान से एक लैपटॉप व कैश बाक्स में रखा 50 हजार नगदी, 10 हजार सिक्का आदि को सोमवार की रात में चोरो ने हाथ साफ कर दिया।चोरी होने की सूचना सुबह पता चला। पीड़ित पक्ष घटना की सूचना लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी को दी। घटना की सूचना पर चौकी  प्रभारी अनिल कुमार राय मौके पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सत्येन्द्र राय ने बताया कि जांच चल रही है जल्द ही पर्दाफास हो जाएगा।

महेशपुर मेहदिया में शौचालय घोटाले के मामले में जांच टीम गठित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेशपुर मेहदिया में शौचालय  घोटाला को लेकर गांव के लोगो ने जिलाधिकारी से मिलकर आरोप लगया था।मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ गौरव सिंह शोगरवाल ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है।

आमने-सामने बाइक में भिड़ंत दो घायल, एक रेफर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के  पैसिया ललाइन -लक्ष्मीपुर पीडब्ल्यूडी मार्ग पर सोमवार की शाम लगभग 6 बजे दो बाइक चालक बाइक नम्बर UP 56 AC9372 व UP 56 A F 9539 आमने-सामने से आ रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर भीडंत हो गयी। जिसमें ल्क्ष्मीपुर कस्बा निवासी सोनू पुत्र भोला व ग्राम धोतिहवा थाना नोतनवा निवासी रविन्द्र गोड़ पुत्र राजदेव गौड़ बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं रविन्द्र गौड़ सड़क पर बेहोश पड़ा रहा। मौके पर लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी के अवधेश सिंह व सिपाही मनीष यादव , दुर्गेश यादव ने वेहोश युवक व घायल युवक को लक्ष्मीपुर सीएचसी पर इलाज हेतु टैम्पो से भेजवाया। जहां दोनो घायल का इलाज चल रहा था। लेकिन रविन्द्र गौड़ की हालत गम्भीर देखते हुवे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेंय ने पोषण वाटिका का किया लोकार्पण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर कुर्थिया में  मनरेगा के तहत पोषण वाटिका का लोकार्पण  प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने सोमवार किया।  बतौर विशिष्ट अतिथि जिला सांख्यिकी अधिकारी अजय यादव व कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। अपने सम्बोधन में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय कहा कि सरकार द्वारा निर्मित पोषण वाटिका से कुपोषण को रोकने में सहायक होगा। जो सेहत के लाभप्रद साबित होगा। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि हाफिज आयुब खान,  एपीओ आभा दूबे, बबलू पाण्डेय,  मुन्ना, राजन पाण्डेय, देवीशंकर पाठक, ग्राम सचिव, पंचायत मित्र व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।

आग से दो मवेशी झुलसे एक की मौत

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर में मंगलवार को अचानक रामबली के घारी में आग लगने से दो मवेशी झुलस गए।जहा एक की मौत हो गई दूसरा जीवन मौत के बीच जंग लड़ रही है।वही रामबली ने बताया कि बार-बार सूचना के बाद भी लक्ष्मीपुर पशु विभाग से कोई चिकित्सक नही पहुंचा जिसके कारण दूसरे मवेशी की हालत काफी खराब है।

एसएमएस वाले कंबाइन से काटें फसल पराली न जलाए : एसडीएम

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में कम्बाइन मालिको, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को  नोतनवा एसडीएम रामसजीवन मोर्य ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि पराली प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रो का प्रयोग करे। बिना एसएमएस लगे कम्बाइन से आप लोग फसल न कटावे। क्यो की एसएमएस से फसल के अवशेष छोटे छोटे टुकड़ों में हो जाने से उसे आसानी से पानी भर करके यूरिया डालने से सभी अवशेष गल जाते है। साथ ही खेतों में पराली नहीं जलाने के लिए, भूमि को स्वच्छ एवं समृद्ध तथा पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से कंपाइन मालिकों व उपस्थित सभी लोगो को मुकदमे से बचने के लिए आगाह किया गया। एसडीएम ने कहा कि जिन किसानों के पास ज्यादा पुआल हो उसे वे इक्क्ठा करवा करके वह निकट के निराश्रित गोशालाओं में भेज सकते है। बैठक में बीडीओ राजेश श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत नाजिर अली, रजनीश मिश्रा , बिनोद चौधरी, अजिजुल्लाह खान, तबरेज खान, मोहम्मद अखलद, रामनाथ वर्मा, बलिराज यादव, गुलशन खान आदि मौजूद रहे।

सीमा जागरण मंच के प्रांत सीमा सम्पर्क प्रमुख बनाये गए चंद्र प्रकाश मिश्र

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन सीमा जागरण मंच गोरक्ष प्रान्त के अध्यक्ष राकेश सिंह पहलवान ने चंद्र प्रकाश मिश्र को प्रान्त के प्रान्त सीमा सम्पर्क प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौंपी।  इस दायित्व पर मनोनीत होने के बाद चंद्र प्रकाश मिश्र ने कहा कि उन्होंने प्रारम्भ से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तमाम दायित्वों का निर्वहन पूरे मनोयोग से किया है,सीमा जागरण मंच के माननीय प्रांत अध्यक्ष ने यह जिम्मेदारी सौंपी है तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात है,वे सीमा जागरण मंच और अध्यक्ष राकेश सिंह पहलवान के विश्वास को कहीं से खंडित नहीं करेंगे,संघ परिवार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका पूर्ण रूप से पालन करेंगे। चंद्र प्रकाश मिश्र संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के  जिला प्रमुख भी हैं। उनके इस मनोनयन पर अमृत महोत्सव अभियान के जिला सह संयोजक हरिकेश चंद्र पाठक,सीमा जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष श्रीरामसिंह ,जिला महामंत्री राममिलन जायसवाल,सेवा भारती के संयोजक संदीप सिंह,सूरज मद्धेशिया,नूरुलहुदा खान,भाजपा अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष परवेज अहमद,जिला मंत...

लक्ष्मीपुर में नवागत बीडीओ ने कार्यभार किया ग्रहण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर विकास खंड के नवागत बीडीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व एडीओ आईएसबी पर तैनात रहे जो पदोन्नति कर नए बीडीओ लक्ष्मीपुर बनाए गए है। इस दौरान नवागत बीडीओ राजेश लाल ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं सहित मनरेगा, शौचालय, सीएम व पीएम आवास सहित अन्य विकास कार्यों को गति देते हुए पारदर्शिता पूर्वक पात्र लाभार्थियों को शासन के निर्देशानुसार उनका हक दिलाना प्राथमिकता में रहेगा।