लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवल मे सूफी संत जियाउल्लाह खाँ के मजार पर सलाना उसॆ अकीदत,ऐहतराम, अमन-चैन, समाजिक समरसता व देश के खुशहाली के लिए सभी सम्प्रदाय के लोगो ने चादर चढाकर दुआए मांगी। शनिवार गागर पोशी, चादर पोशी व फूल पोशी कर फातेंहा पढकर रस्म अदा की गयी। महिला कव्वाल अनीशा व असलम कव्वाल सहित कव्वाली साथी कलाकारों पूरी रात शमां बांधे रहे। स्थानीय मुबारक खाँ, तबरेज आलम, तवारक,, रहमत गुफरान, हकीकुल्लाह, नुरूल्लाह, राजेन्द्र, परवेज, तबरेज , कलीमु्ल्लाह, सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment