पराली जलाने से बचे किसान-जिला कृषि अधिकारी,वेस्ट डी कम्पोजर के इस्तेमाल कर पराली गल कर कृषि उपज में सहायक
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
किसान कल्याण मिशन के तहत लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा ग्राम सचिवालय पर कृषि पाठशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल सिंह ने किया। कृषि पाठशाला में बतौर मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी हिमाचल सोनकर ने कहा कि पराली जलाने के बजाय किसान वेस्ट डी कम्पोंजर को प्रयोग कर पुआल सड़कर कृषि उपज में सहायक है। किसान कृषि विशेषज्ञों व सोधित बीज का प्रयोग कर अच्छी उपज पैदा कर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।
इस दौरान मौजूद पांच दर्जन किसानों वेस्ट डी कम्पोंजर दवा का भी नि:शुल्क वितरित किया गया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्पणा पाण्डेय, अश्वनी शर्मा, रामराज, पप्पू पाण्डेय, बबलू यादव, ईश्वर वर्मा, रामप्रीत, सुड्डू खान, सद्दाम, संदीप अग्रहरि, महेन्द्र अग्रहरि, प्रकाश, दुर्गा प्रसाद, सुनील यादव आदि किसान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment