लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार की सांय पांच बजे बनरसिंहा कला पहुंचकर भगवान गौतम बुद्ध और योगमाया की प्रतिमा को देखा।और ग्राम प्रधान अमित सिंह और ग्रामीणों के साथ स्तूप और टीले का गहन निरीक्षण किया।ततपश्चात ग्रांम प्रधान अमित सिंह के साथ गुलरिहा जंगल तक गए।जहां इस क्षेत्र में पर्ययटन की संभावनाओ की तलाश किया। उन्होंने जंगल की सड़क के आगे न बनने का कारण ग्रामीणों से जाना।जिसपर प्रधान अमित सिंह ने बताया कि यह जंगल वन्य जीव प्रभाग का है। टीले का निरीक्षण करने उन्होंने उस तालाब का निरीक्षण किया जो काफी विशालकाय क्षेत्र में फैला है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।दर्जनो कूंऐ देख जिलाधिकारी दंग रह गए। उन्होंने ग्राम प्रधान अमित सिंह के साथ अनेक जानकारियां लिया। गांव को स्वच्छ रखने और शौचालय ,आवास ,पिच, अवैध खनन, अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
Comments
Post a Comment